
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को साफ कर दिया है कि 14 डिजाइन में 10 रुपए के सिक्के प्रचलन में हैं। वे सभी असली हैं और मान्य हैं। उनके लेन-देन से इंकार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी टकसाल में इन्हें तैयार किया जाता है। समय-दर-समय ये आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृति मूल्यों से जुड़ी हुई थीम्स को दर्शातें हैं।
ऐसे जानें कहां बने हैं सिक्के
हर सिक्के के नीचे कोई न कोई निशान होता है, जिससे पता चलता है कि वह कहां बना है। आपके पास कोई भी सिक्का हो, उसे निकालकर देखें। इसमें जो निशान बना है, वह बता देगा कि किस मिंट में इसे तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः नईदुनिया रिसर्च: सिगरेट छोड़िए, इतने समय में बन सकते हैं लखपति
यह भी पढ़ेंः Video: बहुत जरूरी है ब्रेन को यंग रखना, दिल से है खास कनेक्शन, जानें उपाय
जानिए कब-कब RBI ने जारी किए सिक्के
29 जून 2017 “श्रीमद राजचंद्र” की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर ₹ 10 के सिक्का जारी किया

26 अप्रैल 2017 “राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125वें वार्षिकोत्सव" पर "₹" 10 मूल्यवर्ग का सिक्का जारी किया

22 जून 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक “स्वामी चिन्मयानंद की जन्मशताब्दी” के अवसर पर 10 का सिक्का जारी किया

28 जनवरी 2016 'डॉ. बी .आर. अम्बेडकर की 125 वी जयंती" के अवसर पर 10 का सिक्का जारी किया

30 जुलाई 2015 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के उपलक्ष्य में 10 का सिक्का जारी किया

16 अप्रैल 2015 'महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से वापसी का शताब्दी स्मरणोत्सव' के उपलक्ष्य में 10 का सिक्का जारी किया

17 जुलाई 2014 'कॉइर बोर्ड की हीरक जयंती" के अवसर पर 10 का सिक्का जारी किया

29 अगस्त 2013 "श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की रजत जयंती" के अवसर पर 10 का सिक्का जारी किया

14 जून 2012 "भारत की संसद के 60 वर्ष" के स्मरणोत्सव मनाने के अवसर पर 10 का सिक्का जारी किया

22 जुलाई 2011 सिक्कों की नई श्रृंखलाएं जारी की

01 अप्रैल 2010 प्रधान मंत्री ने स्मारक सिक्का सेट जारी किया, वित्त मंत्री ने मिंट रोड़ माइलस्टोन जारी कियाः आरबीआई के 75 वर्ष पूरे हुए

11 फरवरी 2010 “होमी भाभा जन्म शताब्दी वर्ष” की स्मृति में 10 रुपए मूल्यवर्ग के नए स्मारक सिक्के जारी किए

26 मार्च 2009 “विविधता में एकता” विषय-वस्तु के साथ 10 रुपए के नए सिक्के जारी किए

26 मार्च 2009 “संयोजन और सूचना प्रौद्योगिकी” विषय-वस्तु के साथ 10 रुपए के नए सिक्के जारी किए
.jpg)