मल्टी मीडिया डेस्क। मध्यप्रदेश के महेश्वर किले में 28 और 29 दिसंबर को होलकर राजवंश के यशवंत राव होलकर और उद्योगपति विजय कृष्ण गोदरेज की बेटी नायरिका गोदरेज की शाही शादी होने जा रही है। शादी में 250 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे जिनके लिए 50 से ज्यादा लक्जरी गाड़ियों और 100 एसी टेंट का इंतजाम किया गया है।
शादी में शामिल होने के लिए यहां चार्टर्ड हेलिकॉप्टर से मेहमनों के पहुंचने की संभावना है। इस शाही शादी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि 400 साल पुराने किले को सिर्फ लैंप और मशालों से रोशन किया जाएगा। देश और दुनिया में हुई ऐसी ही खर्चीली शाही शादियों पर एक नजर.....
संजय हिंदुजा और डिजाइनर अनु मीरचंदानी : जेनिफर लोपेज का परफॉरमेंस
राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंदुजा समूह के संजय हिंदुजा और अनु मीरचंदानी की शादी देश में हुई सबसे महंगी शादियों में शुमार है। इस शादी में अमेरिकन पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज ने अपनी परफॉरमेंस दी थी। इतना ही नहीं तीन दिन तक चली इस शादी में 208 चार्टर विमानों से 800 मेहमान पहुंचे थे। एयरपोर्ट से लीला होटल और जग मंदिर होटल तक मेहमानों को पहुंचाने के लिए 30 बीएमडब्ल्यू, 30 ऑडी, 30 मर्सिडीज और 16 लक्जरी वॉल्वो बस का इंतजाम किया गया। इतना ही नहीं झील में कई लक्जरी नावों की व्यवस्था भी की गई।
श्रृष्टि मित्तल और गुलजार बहल
स्टील किंग लक्ष्मी निवासी मित्तल की भतीजी श्रृष्टि मित्तल और गुलजार बहल की शादी में करीब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए थे। दुनिया की सबसे खर्चीली शादियों में शुमार यह शादी स्पेन के बार्सिलोना शहर में हुई। सृष्टि के पिता प्रमोद मित्तल ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां एक हेलिकॉप्टर से वीडियोग्राफी करवाई गई इसके साथ ही 60 किलो का केक, गुब्बारे, फूलों से बने दरवाजे, शानदार लाइट्स से समारोह स्थल को सजाया गया। शादी के कई कार्यक्रम स्पेन के ऐतिहासिक स्थलों पर हुए थे।
केट मिडलटन और प्रिंस विलियम
ब्रिटेन के राजघराने में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शाही शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई। इनके विवाह समारोह में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, पॉप सिंगर एल्टन जॉन और फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम सहित 3,500 से ज्यादा वीआईपी मेहमान शामिल हुए थे। केट मिडिलटन की वेडिंग ड्रेस ही 4 करोड़ रुपए की थी, शादी के कार्ड भी सोने और हीरों से जड़े थे। एक अनुमान के मुताबिक इस शाही शादी में 4500 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च हुआ। यह दुनिया की सबसे महंगी शादियों में शुमार है।
ब्रुनेई के प्रिंस अब्दुल मलिक की शादी : हीरों से जड़ी सैंडल
ब्रुनेई के सुल्तान हसन-अल-बोलकिया के सबसे छोटे बेटे प्रिंस अब्दुल मलिक और डेयांग्कू रबी-तुल अदावियाद पेंगिरान की शादी का समारोह 11 दिनों तक चला। यहां दूल्हा और दुल्हन को सोने के सिंहासनों पर बैठाया गया। दुल्हन की ड्रेस ही अरबों रुपए की थी, जिसमें हीरों और पन्ना के 6 नगों से जड़ा ताज, हीरों का नेकलेस, 3 बेशकीमती पन्नों से जड़ा पेंडेंट, सोने की पायल, यहां तक की सैंडल भी हीरे-मोतियों से जड़े थे। इस शाही शादी में करीब 6000 वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए।