पिछले 10 सालों से लोगों को नि:शुल्क बांट रहे हैं श्रीमद्भागवत गीता
आपको श्रीमद्भागवत गीता चाहिए तो बस एक कॉल करें, आपको घर बैठे नि:शुल्क श्रीमद्भागवत गीता मिल जाएगी।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 20 Apr 2018 02:58:41 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Apr 2018 08:45:53 AM (IST)

रायपुर। आप चाहे रायपुर में रह रहे हों या हिन्दुस्तान के किसी भी शहरगांव में निवास करते हों, यदि आप भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश वाले ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के इच्छुक हैं और आपको श्रीमद्भागवत गीता चाहिए तो बस एक कॉल करें, आपको घर बैठे नि:शुल्क श्रीमद्भागवत गीता मिल जाएगी।
पिछले 10 सालों से दिल्ली के एक शख्स रामजी आम लोगों के लिए यह सेवा दे रहे हैं। वे अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों को श्रीमद्भागवत गीता भेज चुके हैं। इन नंबरों पर कॉल अथवा एसएमएस करें आप सिर्फ नि:शुल्क श्रीमद्भागवत गीता घर बैठे प्राप्त करने के लिए फोन नंबर 9873052666 या 9873357727 पर कॉल करें और अपना पूरा पता लिखकर एसएमएस भेज दें।
आपको घर बैठे भागवत गीता मिल जाएगी। नि:शुल्क वितरण करने परिवार से सहयोग वे बताते हैं कि इस सेवा कार्य में उन्हें स्वामी सत्यानंद सेवा संघ का सहयोग और परिवार से आर्थिक सहयोग के अलावा कोरियर कंपनी कम रेट पर पार्सल भेजने में मदद करती है।
गीता ने बदल दी जिंदगी
नईदुनिया से बातचीत में सेना से रिटायर्ड रामजी अपने बारे में ज्यादा कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहते हैं कि मां के निधन के पश्चात जब उनके चचेरे भाई ने भागवत गीता पढ़ने को दी तो उन्होंने उसे वैसे ही रख दिया। पांच साल तक उसे हाथ नहीं लगाया। एक दिन जब पढ़ा तब जीवन में एक नई किरण दिखाई दी। जीवन में उमंग, उत्साह छा गया। इसके बाद गीता के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाने की ठान ली। स्वामी सत्यानंद द्वारा सरल भाषा में लिखी गई गीता को आमजन तक पहुंचा रहे हैं।