Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन पढ़ लें ये चमत्कारी दोहा, जीवन में मिलेगी अपार सफलता
Mangalwar Upay: हनुमान चालीसा के इस दोहे में इतनी शक्ति है कि इसके उच्चारण से व्यक्ति के कष्ट खत्म होते हैं। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 21 Feb 2023 11:05:05 AM (IST)Updated Date: Tue, 21 Feb 2023 11:05:05 AM (IST)

Mangalwar Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है, कहा जाता है कि इस दिन बजरंगबली की आराधना करने से जीवन के संकटों से मुक्ति मिलती है और जिन लोगों को शनि का प्रकोप सता रहा होता है उनके लिए भी मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना बहुत लाभदायक माना जाता है।
इसके अलावा अगर कोई बहुत मुसीबत में फंसा हुआ है और उसे हर तरफ से निराशा मिल रही है तो उसे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का एक दोहा ऐसा है जो मनुष्य की बुद्धि, बल, विद्या में वृद्धि करता है। यह दोहा काफी चमत्कारी माना गया है, इसके पठन मात्र से व्यक्ति को बहुत कई लाभ मिलते हैं, आइए जानते हैं दोहा-
दोहा- बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार।
बल-बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
अर्थ - 'हे पवनपुत्र। मैं खुद को बुद्धिहीन मानता हूं और आपका ध्यान, स्मरण करता हूं। आप मुझे बल-बुद्धि और विद्या प्रदान करें। साथ ही मेरे सभी कष्टों और दोषों को दूर करने की कृपा कीजिए।
दोहे के पढ़ने से मिलते हैं ये लाभ
- हनुमान चालीसा के इस दोहे में इतनी शक्ति है कि इसके उच्चारण से व्यक्ति के कष्ट खत्म होते हैं। अगर इसका नियमित जाप किया जाए तो व्यक्ति को बल, बुद्धि विद्या की प्राप्ति होती है।
- इस दोहे के जाप से व्यक्ति को आत्मबल मिलता है। जिस व्यक्ति के पास आत्मबल की शक्ति होती है उसे कोई भी आसानी से निराश नहीं कर सकता है। वह अपनी मेहनत और लगन से लक्ष्य को प्राप्त करता है।
तुलसी की माला से करें जाप
सुबह स्नान आदि करने के बाद नियमित रूप से हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष इस मंत्र का 108 बार तुलसी की माला से जाप करें। अगर नियमित ना कर पाएं तो मंगलवार के दिन इस दोहे का जाप कर सकते हैं।