भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। सावन के महीने में राजधानी के लोग अच्छी वर्षा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक प्रदेश सहित देश भर में कई जगहों पर अच्छी वर्षा हुई है। भोपाल में अभी सावन की झड़ी नहीं लगी है। आमतौर पर मानसून मध्य जून से प्रारंभ होता है और मध्य सितंबर तक जारी रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तो आने वाले दिनों में पडऩे जा रहे मघा नक्षत्र में वर्षा के अच्छे योग बनते दिख रहे हैं।
18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच पड़े अधिक मास के कारण इस बार वर्षा में बाधा बन रही है। ज्योतिषाचार्य विष्णु राजौरिया के मुताबिक 17 से 30 अगस्त के बीच मघा नक्षत्र रहने वाला है, जो वर्षा का मुख्य गर्भ ग्रह का महीना माना जाता है। इसमें अच्छी वर्षा के योग बन रहे हैं।
इस नक्षत्र में फसलों को भी फायदा होगा। 17 अगस्त को सिंह राशि में सूर्य के प्रवेश के समय शनि अति वक्री गति का होने से भी वर्षा होगी। 31 अगस्त से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र आएगा, जिसमें खंड वर्षा के साथ-साथ अल्प वर्षा भी होगी। वहीं 14 अगस्त से उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है।
ज्योतिष शास्त्र 31 अगस्त से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में होगी खंड तथा अल्प वर्षा - 13 से 27 सितंबर के बीच हस्त नक्षत्र भी रहेगा। वर्षा के लिए शुभ, तो 25 सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच सूर्य के आगे मंगल गोचर होने से 95 प्रतिशत घनघोर वर्षा के योग बन रहे हैं।
सितंबर माह में भी ज्योतिष के अनुसार वर्षा के योग बनते दिख रहे हैं। 13 सितंबर से 27 सितंबर के बीच हस्त नक्षत्र रहेगा। यह समय वर्षा के लिए काफी अच्छा रहेगा। वहीं सितंबर में मंगल कन्या राशि में सूर्य से आगे गोचर करेंगे। सूर्य के आगे मंगल के गोचर करने से वर्षा के 95 प्रतिशत योग बनेंगे। 25 सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच भी घनघोर वर्षा की संभावना है एवं मानसून की विदाई अक्टूबर अंत में होगी।