Alphabet Astrology: भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम के पहले अक्षर से किसी भी व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत सारी बातें ज्ञात की जा सकती हैं। जैसे उसका स्वभाव, व्यवहार, वैवाहिक जीवन, करियर और अच्छी-बुरी आदतें। ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि हर अक्षर में अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं। इसी कड़ी में आज ऐसे ही अंग्रेजी के एक अक्षर K के बारे में बता करेंगे। चलिए जानते हैं k अक्षर के नाम वाले जातकों से जुड़ी कुछ बातें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार K नामाक्षर के जातक स्वभाव से शर्मिले और जिद्दी होते हैं। आलसी होने की वजह से काम को टाल देते हैं। इन्हें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद है। किसी के दबाव में काम नहीं कर पाते हैं। दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये लोग बहुत जल्दी किसी भी व्यक्ति को अपना दोस्त बना लेते हैं। फिर उसके लिए यह कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। हालांकि इन्हें दोस्ती में धोखा भी बहुत मिलता है।
करियर के मामले में K नामाक्षर के जातक अपने जीवनकाल में अच्छी तरक्की पाते हैं। किसी भी काम को पूरी ईमानदारी से करते हैं। यही वजह है कि यह जल्दी सफलता प्राप्त कर लेते हैं। इन्हें किसी दूसरे के यहां नौकरी करने से खुद का व्यापार करना ज्यादा पसंद है। इन्हें बिजनेस लाइन में अपना करियर बनाना ज्यादा सही विकल्प लगता है। यह लोग अपने व्यक्तिगत जीवन से ज्यादा बिजनेस लाइफ पर ध्यान देना पसंद करते हैं। व्यापार में समय-समय पर नए प्रयोग करते हैं। यह किसी भी तरह का जोखिम लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
अंग्रेजी के K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग प्यार के मामले में नंबर वन होते हैं। स्वभाव से रोमांटिक होने की वजह से यह जब किसी से प्यार का इजहार करते हैं तो डरते नहीं हैं। इनका वैवाहिक जीवन सामान्य होता है। सुसराल पक्ष के सामने थोड़ी अकड़ में रहते हैं। इन लोगों की लव मैरिज होने की संभावना ज्यादा रहती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें