Benefits of Rahu: ज्योतिष शास्त्र में राहु, केतु और शनि जैसे ग्रहों को अशुभ परिणामों से जोड़ कर देखा जाता है। इन्हें पापी ग्रह माना जाता है और इनके परिणाम आम तौर पर अशुभ माने जाते हैं। जीवन की तमाम समस्याओं के लिए इन्हें ही दोष दिया जाता है। इसमें कुछ हद तक सच्चाई है, लेकिन ये ग्रह हमेशा अशुभ परिणाम नहीं देते। कुछ मामलों में ये ऐसा फल देते हैं, जैसा कोई शुभ ग्रह नहीं दे सकता। शनि किसी गरीब को राजा बना सकता है, राहु किसी को अचानक धनवान बना सकता है और केतु असाधारण ज्ञान दिला सकता है। तो चलिए आज आपको बताएओं कि राहु किन स्थिति में जातकों को शुभ परिणाम दे सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 9 ग्रहों में राहु, सबसे ज्यादा लोगों की जिंदगी में प्रभाव डालने वाला ग्रह है। इसे अशुभ और पापी ग्रह माना गया है। लेकिन कुछ स्थानों पर और कुछ भावों में राहु बहुत शुभ परिणाम दे सकता है। राहु का अपना कोई चरित्र नहीं होता, ये जिस ग्रह के साथ या ग्रह-स्वामी के साथ होता है, उसी की ऊर्जा को बढ़ाता है। राहु राजनीति का भी कारक है, इसकी मदद के बिना कोई राजनीति में सफल नहीं हो सकता। आध्यात्मिकता, गुप्त विद्या, जासूसी, सीबीआई जैसी कार्यों का कारक राहु ही है। इसका प्रभाव हो, तो इन क्षेत्रों में व्यक्ति शानदार उपलब्धियां हासिल करता है।
तीसरा-छठा स्थान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु तीसरे, छठे या 11वें भाव में हो, तो बहुत लाभ देता है। अगर तीसरे भाव में हो तो हिम्मत, साहस और कुछ कर गुजरने की क्षमता देता है। वहीं छठे घर में हो तो शत्रुओं पर विजय दिलाता है और रोग, शोक एवं ऋण से मुक्त रखता है।
दसवां स्थान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु ग्रह 10वें स्थान पर हो, तो राजयोग बनता है। अगर सूर्य मजबूत हो, तो दसवें स्थान में बैठा राहु व्यक्ति को राजनीति में बहुत सफल बनाता है। उसके चुनाव जीतने और पद हासिल करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
ग्यारहवां स्थान
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में 11वें घर में हो राहु अत्यंत शुभ परिणाम देता है। इस स्थिति में राहु ग्रह अपने जातक को धन लाभ करवाता है। उसे अचानक किसी स्रोत से बहुत आमदनी होती है। साथ ही उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। मकर लग्न में जन्म लेने वाले जातकों के लिए राहु अत्यंत लाभकारी माने जाते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'