Astro Tips: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके जीवन में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। लेकिन धन के मामले में की गईं कुछ गलतियां मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं। कई बार लोग अनजाने में नोट गिनते समय कुछ गलतियां करते हैं, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसलिए वोट गिनने और उनके रखरखाव में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि वे नियम कौन से हैं।
- कई लोग नोट गिनते समय थूक का इस्तेमाल करते हैं, जो कि अच्छा नहीं होता। धन या वोट पर मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में नोट पर थूक लगाने से माता लक्ष्मी का अपमान होता है, जिससे वे नाराज हो सकती हैं। ऐसा करने वाले व्यक्ति के पास मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं और उस व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
- धन, नोट या सिक्कों आदि में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए पैसों को हमेशा संभालकर और सम्मान के साथ रखना चाहिए। कई लोग सिर के नीचे पर्स रखकर सो जाते हैं या सिक्के कहीं भी फेंक देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए, वरना मां लक्ष्मी नाराज होकर एक-एक पैसे के लिए मोहताज कर देंगी।
- कई लोगों के अंदर ये आदत होती है कि वे पैसे फेंक कर देते हैं। नोट-सिक्के फेंक कर देना मां लक्ष्मी को बुरी तरह से नाराज कर सकता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है।
- कई बार जब पैसे हाथ से नीचे गिर जाते हैं और लोग उन्हें ऐसे ही उठाकर रख लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि पैसे गिर जाएं तो उन्हें उठाकर पहले माथे से लगाएं और फिर सही स्थान पर रखें।
Shukravar Upay: शुक्रवार के दिन करें ये उपाय, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भर देंगी धन-धान्य
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'