Astro Tips: सनातन धर्म के अनुसार जब भी कोई पूजा या साधना की जाती है तो वह आसन के बिना करने निषेध माना गया है। वहीं कुछ विशेष वस्तुओं से बने आसन भाग्य पर असर डालते हैं। आसन पर बैठकर पूजा करने के कई कारण सनातन धर्म के पुराणों में वर्णित किए गए हैं। ब्रह्मांड पुराण के तंत्र सार में विविध आसनों के बारे में बताया गया है। पुराण के अनुसार जमीन को स्पर्श करते हुए बैठकर पूजा करने से कष्ट एवं मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही अगर कोई व्यक्ति लकड़ी या बांस की चटाई पर बैठकर पूजा करता या फिर पत्तों के आसन पर बैठकर पूजा करता है तो यह फलदायी नहीं माना गया है।
पूजा में आसन का महत्व
पूजन में अधिकतर लोग पद्मासन लगाकर बैठते हैं। कुछ लोग सिद्धासन लगाकर भी बैठते हैं। आप चाहे जिस भी तरह से बैठें लेकिन किस पर बैठ रहे हैं ये भी एक महत्वपूर्ण विषय है। कंबल, कुशा आदि पर बैठकर पूजा करने के पीछे विज्ञान छुपा हुआ है। पूजा या साधना के दौरान प्राप्त होने वाली ऊर्जा तेजी से शरीर में प्रवाहित होती है। यदि ये ऊर्जा तरंगे गुरुत्वाकर्षण के कारण धरती में चली जाएं तो पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है। इसे आप इस उदाहरण से समझें कि किसी गिलास में पानी भरें लेकिन वो गिलास नीचे से टूटा हो तो जल जमीन पर आ जाएगा। गिलास में नहीं समाएगा। इसलिए पूजन आसन पर बैठकर ही करने का विधान है। आसन हमेशा साफ-सुथरा ही प्रयोग करना चाहिए।
ध्यान रखें ये बातें
- पूजन के समय बैठने वाले आसन के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। घर या मंदिर में पूजा जब भी करें तो किसी दूसरे के आसन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- पूजा के बाद आसन को सही तरह से मोड़कर साफ स्थान पर रखना चाहिए। पूजा के आसन का प्रयोग कभी भी किसी अन्य कार्य में न करें।
- पूजा करते समय कंबल या आसन या फिर कुशा के आसन का प्रयोग करना उचित माना गया है।
- कुशा के आसन पर बैठकर यदि मंत्र जाप किया जाए तो वो बहुत जल्द ही सिद्ध हो जाता है।
- देवी आराधना और हनुमान जी की पूजा में लाल रंग के कंबल के आसन का प्रयोग करना चाहिए। ध्यान रहे कि श्राद्ध आदि कर्म में कुशा का आसन वर्जित होता है।

Ketu Gochar 2023: केतु के गोचर से इन राशि वालों पर होगी धन की वर्षा
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Ekta Sharma
- Font Size
- Close
- # Astro tips
- # puja me aasan
- # aasan for puja
- # aasan
- # astro tips for home
- # maa lakshmi vastu
- # vastu tips
- # vastu tips for home
- # spiritual
- # astro
- # astrology
- # एस्ट्रो टिप्स
- # एस्ट्रो
- # एस्ट्रोलॉजी
- # वास्तु
- # वास्तु टिप्स
- # मां लक्ष्मी
- # पूजा में आसन
- # आसन