Budh Asta 2023 Date: ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, वाणी, करियर, व्यापार आदि का कारक माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध उच्च का होता है, वे काफी बुद्धिमान और चतुर होते हैं। ऐसे लोग अपने बिजनेस में काफी तरक्की पाते हैं। वहीं अगर कुंडली में नीच का बुध हो तो व्यक्ति मंदबुद्धि और एकाग्रता में कमी वाला होता है। उसे अनिद्रा और त्वचा संबंधी बीमारियां घेरे रखती हैं। 19 जून को बुध वृषभ राशि में अस्त हो चुके हैं। बुध का अस्त होना अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन इस बार बुध अस्त होकर कुछ राशि वालों को शुभ फल देने वाले हैं। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौनसी हैं।
बुध का अस्त होना सिंह राशि वालों के लिए काफी फायदेमंद है। इस राशि के जातकों को करियर में काफी लाभ मिलने वाला है। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप कार्यस्थल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अटका हुआ पैसा वापिस मिल सकता है। लव लाइफ भी अच्छी रहेगी। पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
मकर राशि वालों के लिए बुध अस्त होकर अच्छा फल देने वाले हैं। बुध के अस्त होने से मकर राशि वालों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। धन कमाने के नए मौके मिलेंगे। मनपसंद नौकरी मिल सकती है। परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है। व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं। पुराने निवेश से फायदा मिल सकता है। सेहत में सुधार होगा।
कुंभ राशि वालों के लिए बुध अस्त होकर तरक्की के मार्ग खोलने वाले हैं। इस राशि के जातकों को नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आय में वृद्धि हो सकती है। लंबे समय से कोई इच्छा पूरी नहीं हुई है तो वो अब पूरी हो जाएगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। पार्टनर से अच्छी बनेगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। पिता का सहयोग प्राप्त होगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।
Dream Astrology: सपने में इन जीवों का दिखना देता है शुभ संकेत, जमकर धनलाभ की ओर होता है इशारा
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'