धर्म डेस्क। Budh Gochar 2025 in Kanya: सितंबर 2025 में बुध ग्रह का महत्त्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। 15 सितंबर को बुध सिंह राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। कन्या में बुध का गोचर भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण करेगा।
यह दुर्लभ योग चार राशियों के जातकों को धन, तरक्की और सफलता के सुनहरे अवसर देगा।
वृषभ राशि वालों के लिए बुध गोचर करियर में तरक्की के द्वार खोलेगा। काम का बोझ अधिक रहेगा, लेकिन उसके नतीजे सकारात्मक होंगे। अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मानसिक तनाव दूर होगा। व्यापार में विस्तार मिलेगा, जिससे नए अवसर खुलेंगे।
मिथुन राशि के स्वामी बुध होने के कारण यह गोचर बेहद अनुकूल रहेगा। तरक्की के रास्ते खुलेंगे। घर-गाड़ी जैसी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। प्रॉपर्टी से बहुत लाभ होगा। करियर में उन्नति मिलेगी। व्यापार में प्रगति का सुनहरा समय है। छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी, जिससे नए अवसर प्राप्त होंगे।
बुध का स्वगृही होकर गोचर कन्या राशि वालों के लिए बंपर लाभदायी रहेगा। भद्र महापुरुष योग उन्हें शोहरत, धन-दौलत और बड़ी डील्स दिला सकता है, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार में खुशहाली होगी। आपका आत्मविश्वास चरम पर होगा। घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा।
धनु राशि वालों के लिए यह गोचर नौकरी और व्यापार दोनों में शुभ फल देगा। नए ऑर्डर और प्रोजेक्ट्स मिलने से कारोबारी व्यस्त रहेंगे और आर्थिक लाभ होगा। नौकरी बदलने के इच्छुक लोगों को नए अवसर मिलेंगे। प्रतियोगिता में बाजी मारेंगे और करियर में मजबूती पाएंगे।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।