Navratri Navami 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व है। आज (बुधवार) अष्टमी तिथि है। वहीं, कल यानी गुरुवार को नवमी है। 30 मार्च को राम नवमी भी मनाई जाएगी। साथ ही लोग नवमी के दिन कन्या पूजन और अपने व्रत पारण करेंगे। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि के दिन सात्विक पकवान बनाए जाते हैं और मां दुर्गा को भोग लगाया जाता है। हालांकि इस दिन खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा पाप लगता है।
नवरात्रि में खास नियमों का पालन करना जरूरी है। वहीं, कुछ चीजें खाने मनाही की जाती है। लहसुन, प्याज और नॉन वेज खाना वर्जित होता है। इसके अलावा एक सब्जी भी है, जिसका सेवन नवमी के दिन नहीं करना चाहिए। वो लौकी की सब्जी है। शास्त्रों के अनुसार, नवमी के दिन लौकी का सेवन करना मांस खाने के बराबर है। इससे पाप लगता है। वहीं, अष्टमी के दिन नारियल और लाल साग नहीं खाना चाहिए।
नवमी के दिन मां अम्बे को खीर-पूरी, फल और काले चने का भोग लगाना चाहिए। साथ ही कन्याओं को यही भोजन कराना चाहिए। वहीं, कड़ी, पकौड़े, हलवा और आलू की सब्जी बनाई जा सकती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'