प्रत्येक इंसान के जीवन में धन का विशेष महत्व होता है। धन से अपनी इच्छाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति की जाती है। धन को लेकर चाणक्य नीति में कहा गया कि धन व्यक्ति का सच्चा मित्र होता है, इसलिए धन का हमेशा संचय करना चाहिए। जब अपने भी साथ छोड़ जाते हैं, तब आपका संचय किया हुआ धन काम आता है। यदि आप चाहते हैं कि आपको जीवन में धन को लेकर कभी परेशान न होना पड़े तो आचार्य चाणक्य की इन बातों को हमेशा याद रखें।
आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन भर के अनुभवों के आधार पर जो कुछ भी कहा है, वो बातें आज की युवा पीढ़ी को जरूर समझनी चाहिए क्योंकि वो बातें आज के परिवेश में भी सटीक साबित होती हैं. आचार्य न सिर्फ असाधारण बुद्धि के धनी थे, बल्कि तमाम विषयों के ज्ञाता भी थे. आज की पीढ़ी के लिए वे किसी मैनेजमेंट गुरु से कम नहीं. आचार्य ने जीवन के करीब करीब हर पहलू पर अपने विचार साझा किए हैं.
1. चाणक्य नीति के अनुसार धन हमेशा सोच-समझकर ही खर्च करना चाहिए। धन को फिजूल करने से वह आपके पास लंबे समय तक नहीं रहता है। फिजूल खर्च से ज्यादा धन संचय पर ध्यान देना चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर ही इसका उपयोग करना चाहिए।
2. यदि आप जीवन में अपार धन कमाना चाहते हैं तो आपका अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा। लक्ष्य प्राप्ति ही धन का साधन बनती है। इसके लिए आपको एक सही रणनीति और रूपरेखा तैयार करना होगा।
3.चाणक्य नीति के अनुसार सफलता की संभावना वहीं होती है, जहां रोजगार के साधन होते हैं। मनुष्य को हमेशा इसी जगह पर रहना चाहिए जहां रोजगार के साधन हों। ऐसी परिस्थितियों या लोगों का त्याग कर देना चाहिए, जो आपकी सफलता में बाधा हों। यदि इन बातों को ध्यान रखेंगे तो धन के लिए कभी परेशान नहीं होंगे।
4. चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को हमेशा ईमानदारी का पैसा कमाना चाहिए। यदि आप गलत तरीके से धन अर्जित करते हैं तो यह लंबे समय तक नहीं टिकता। ऐसे लोग एक न एक दिन मुसीबत में जरूर फंसते हैं और गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा पानी की तरह बह जाता है। ईमानदारी और मेहनत से कमाया धन हमेशा व्यक्ति के काम आता है।
5. आपका धन हमेशा आपके अधिकार क्षेत्र में होना चाहिए। जो धन दूसरों के कब्जे में रहता है, वो कभी वक्त पर काम नहीं आता। ऐसे में पछतावे के सिवा दूसरा कोई मार्ग शेष नहीं बचता।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।
Posted By: Navodit Saktawat
- # Chanakya policy
- # Chanakya policy
- # Acharya Chanakya
- # Chanakya policy regarding money
- # things related to money
- # Chanakya's thoughts on money
- # way of accumulating money
- # way of earning money
- # चाणक्य नीति
- # चाणक्य नीति की बातें
- # आचार्य चाणक्य
- # धन को लेकर चाणक्य नीति
- # धन से संबंधी बातें
- # धन पर चाणक्य के विचार
- # धन संचय का तरीका
- # धन कमाने का तरीका