धर्म डेस्क, इंदौर। 13 अप्रैल को वैशाख मास की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि पर रात 9:10 बजे चंद्रमा का गोचर राहु के स्वाति नक्षत्र में होगा। इस संयोग का असर पांच राशियों के जीवन पर बेहद शुभ पड़ने वाला है। इन लकी राशियों के जातकों की किस्मत चमकने वाली है। उनके करियर, धन और रिश्तों में खास सफलता मिलने के योग बनेंगे।
मेष राशि के जातकों के लिए चंद्रमा का नक्षत्र गोचर बहुत ही लाभदायक साबित होगा। कार्यक्षेत्र में होने वाली समस्याएं खत्म होंगी, जिससे आर्थिक लाभ होगा। इस दौरान आत्मविश्वास बहुत ही मजबूत होगा। बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सकता है, जिससे मानसिक शांति मिलेगी।
मिथुन राशि के जातकों के लिए चंद्रमा का राहु के नक्षत्र में प्रवेश बहुत ही सकारात्मक साबित होगा। जीवन में सफलता मिलेगी। व्यापार में अच्छी डील मिल सकती है, जिससे बहुत लाभ मिलेगा। पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर होंगे। प्रेम संबंध मजबूत होंगे।
सिंह राशि वालों के राहु के नक्षत्र में चंद्रमा को गोचर बहुत ही लाभदायक साबित होगा। आपके जीवन में आने वाली हर बाधा दूर हो सकती है। आपको अचानक कहीं से धन मिल सकता है। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। जीवन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा। नौकरी और व्यापार में तरक्की मिल सकती है।
चंद्रमा का राहु के नक्षत्र में गोचर तुला राशि के जातकों के लिए लाभ लेकर आएगा। जातकों का अच्छा समय शुरू होगा। करियर में आ रहीं रुकावटें खत्म हो जाएंगी, जिससे सफलता मिलेगी। पारिवारिक माहौर खुशनुमा होगा, जिससे पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर होंगे।
स्वाति नक्षत्र में चंद्रमा का प्रवेश कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। तरक्की के रास्ते पर जीवन की गाड़ी चल निकलेगी। नौकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा, जिससे धन कमाने का शानदार मौका मिलेगा। इस दौरान किसी तरह के विवाद से दूरी बनाएं। जीवन साथी से दूरियां कम होंगी।