रोज घर से निकलते समय 11 बार जपें यह मंत्र… Premanand Maharaj का दावा कभी नहीं होगा एक्सीडेंट
Premanand Maharaj: वृंदावन वास कर रहे प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं। उनका ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक मंत्र के बारे में बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इसके जपने से व्यक्ति के जीवन में कुछ भी बुरा नहीं होगा। यहां तक कि दुर्घटना से भी बचाव होगा।
Publish Date: Thu, 26 Jun 2025 02:34:56 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Jun 2025 02:34:56 PM (IST)

धर्म डेस्क, इंदौर (Premanand Maharaj)। प्रेमानंद महाराज ने अपने ताजा प्रवचन में दुर्घटना से बचने का उपाय बताया है। उनके मुताबिक, यदि व्यक्ति रोज घर से निकलने से पहले 11 बार उक्त मंत्र का जाप कर ले, तो उसका एक्सीडेंट नहीं होगा और यदि ऐसा कुछ है, तो वह व्यक्ति बिना किसी नुकसान के आश्चर्यजनक रूप से बच जाएगा। यह मंत्र है -
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः
Premanand Maharaj ने कहा कि रोज घर से निकलने से पहले इस मंत्र को जपने का नियम बना लेना चाहिए। चाहे कितनी जल्दी हो, लेकिन घर के दरवाजे से बाहर निकलने से पहले 11 बार यह मंत्र बोलें और फिर चमत्कार देखें। इस मंत्र के जपने से न सिर्फ दुर्घटना से मुक्ति मिलेगी, बल्कि साधक के जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी।
अकाल मृत्यु से बचना है तो करें यह काम
- Premanand Maharaj के मुताबिक, जो व्यक्ति रोज ठाकुर जी का चरणामृत पीकर काम पर निकलता है, उसकी कभी अकाल मृत्यु नहीं होती है। इसलिए रोच चरणामृत पीने की आदत डाल लें।
- कोई कितना भी बड़ा हो या बिजी हो, उसे 24 घंटे में 20-30 मिनट ऐसे निकालना चाहिए, जब एकांत में अपने प्रभु के सामने बैठकर कीर्तन करें या नाम जप करे।
- कृष्ण को जो प्रणाम करता है, उसका पुनर्जन्म नहीं होता। इसलिए 24 घंटे में कम से कम 11 बार ठाकुरजी को दंडवत प्रणाम जरूर करें।