धर्म डेस्क, नईदुनिया। यदि आप अपने घर की बालकनी या बगीचे में पौधे लगाने के शौकीन हैं, तो अब एक और खास पौधे को शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे घर में लगाने से धन के देवता भगवान कुबेर प्रसन्न हो सकते हैं। यह पौधाै कुबेर जी का पसंदीदा पौधा है, इस पौधे को घर में यदि सही दिशा में लगाया जाए, तो इससे परिवार पर धन की वर्षा का योग बना सकता है।
गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो क्रासुला के पौधे को भी अपने गार्डन में लगा सकते हैं। कहते हैं कि ये पौधा भगवान कुबेर को पसंद है, भगवान कुबरे धन के देवता माने जाते हैं, इसलिए क्रासुला के पौधे को घर के गार्डन में लगाने से धन के योग बनते हैं। भगवान कुबेर इससे प्रसन्न होते हैं और घर में पैसों की आवक होती है।
आपको आर्थिक परेशानी है और हमेशा घर में पैसों की कमी बनी ही रहती है तो कुबेरक्षी पौधे को अवश्य घर लाएं। इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाने से धन वर्षा के योग बनते हैं। पौधे को लगाने के साथ-साथ इसकी देखभाल भी करना जरूरी है। ये व्यक्ति की कुंडली के शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने का भी काम करता है।
पौधे को बंद कमरे या अंधेरे में न रखें
क्रासुला या कुबेर के पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं जहां अंधेरा न हो। पौधे को हो सके तो घर की बालकनी में लगाएं या फिर छत पर रखें। इसे घर के बंद कमरे में न रखें। इसे कुबेरक्षी पौधा भी कहा जाता है, जो कम रखरखाव वाला इनडोर पौधा है। इसकी मोटी, चमकदार हरी पत्तियां होती हैं और यह वायु-शोधक गुण भी रखता है। कहते हैं ये पौधा जितना अधिक खुश रहेगा या इसे जितनी धूप और रोशनी मिलेगी, ये उतना आपके घर में समृद्धि बढ़ाएगा।
यदि आप कारोबारी हैं तो पौधे को कैश काउंटर पर रखें। समय-समय पर जल का छिड़काव करते रहें ताकि पत्तियों पर धूल न जमे। इससे कुबरे जी प्रसन्न होकर कारोबार में मुनाफा प्राप्त करने में मदद करेंगे और व्यापार बढ़ेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।