यदि आपके घर में भी लगातार लड़ाई और झगड़े होते रहते हैं तो संभल जाए क्योंकि ये अच्छे संकेत नहीं है। ज्योतिष में गृह क्लेश से संबंधित कुछ टोटके बताए गए हैं जो बहुत ही आसान है और जिन्हें फॉलो करने से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
बता दें कि, शत्रुओं के अभिचार कर्म के कारण भी गृह क्लेश होते हैं। ऐसे अभिचार कर्मों को दूर करने के लिए अमावस्या की रात अपने घर की छत पर जाकर गृह स्वामी अपने ऊपर काली राई को सात बार उतार लें। ऐसा करते समय उसे दक्षिण दिशा की ओर मुंब करना चाहिए। अंत में उस राई को ले जा कर दूर स्थान पर फेंक देाम चाहिए। इसके बाद से रोजाना शाम को घर के बाहर घी का दीपक जलाना चाहिए...
गृह क्लेश से पीड़ित व्यक्ति को सूर्योदय से पहले जागना चाहिए और घर की साफ-सफाई कर लेनाी चाहिए। सूर्योदय होने पर स्नान करके भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में गृह क्लेश कम होने लगता है।
गृह क्लेश से परेशान लोगों को शाम के वक्त शंख बजाकर ईश आराधना करनी चाहिए, इससे घर में शांति आती है। शंख की ध्वनि से समृद्धि का आगमन एवं दरिद्रता का नाश होता है।
गृह क्लेश के परेशान व्यक्ति को हर गुरुवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन करने जाना चाहिए। यदि संभव हो सके तो पति और पत्नी को एक साथ जाना चाहिए। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण मंदिर में बेसन के लड्डू का भोग लगाकर बच्चों को प्रसाद बांट देना चाहिए।
जिस घर में गायत्री मंत्र, रामधुन आदि ईश आराधना का जप होता हो, ऐसे घर में गृह क्लेश नहीं होते। यदि व्यक्ति इनको स्वयं नहीं कर पाए तो सुबह और शाम इसको म्यूजिक के रूप में कम से कम एक घंटा जरूर सुनें। इसके अलावा चींटियों को चारा डालना चाहिए।
गृह क्लेश से पीड़ित व्यक्ति को मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए तथा मंदिर के बाहर दस से पंद्रह मिनट तक अवश्य बैठना चाहिए। घर लौटते वक्त बंदरों को चने अवश्य खिलाएं।