Garuda Purana: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का महापुराण है। इसमें बताया गया है कि व्यक्ति को मौत के बाद नर्क और स्वर्ग की प्राप्ति होती है। गरुड़ पुराण के अनुसार जातक के कर्मों के आधार पर उसे स्वर्ग और नर्क में जगह मिलती है। गरुड़ पुराण में कुछ कार्यों को महापाप बताया गया है। इन कर्मों को करने से व्यक्ति को नर्क में जाना पड़ता है। वह घोर यातनाएं सहनी पड़ती हैं। आइए जानते हैं गरुड पुराण के अनुसार किन कर्मों को करने से बचना चाहिए।
1. गरुड़ पुराण के अनुसार कभी किसी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए। ऐसे करने वालों नर्क में जगह मिलकी है। ऐसे शख्स को निधन के बाद भी कई समस्याओं को सामना करना पड़ता है। वह अगले जन्म भी इसका परिणाम भुगतना पड़ता है।
2. गरुड़ पुराण के अनुसार भ्रूण, नवजात और गर्भवती महिला की हत्या करना पाप है।
3. गरुड़ पुराण के अनुसार पत्नी को छोड़ किसी दूसरी महिला के साथ संबंध बनाना भी घोर अपराध है। ऐसे लोगों को नर्क में कष्ट झेलने पड़ते हैं
4. गरुड़ पुराण के अनुसार कभी बुजुर्ग, असहाय, कमजोर और विकलांगों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें निधन के बाद नर्क में कठोर सजा मिलती हैं। वह किसी विधवा महिला भी अपमान नहीं करें।
5. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि धर्म ग्रंथ, मंदिर और भगवान का अपमान करने वालों को नर्क में जगह मिलती है। वह ऐसे लोगों को भी नर्क में स्थान मिलता है, जो दूसरों को बेवजह परेशान करते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'