
Good Time Signs: सुख-समृद्धि, तरक्की, सफलता, रिश्तों में मिठास लेकर आती है। इन्हें पाने का हर किसी को इंतजार रहता है और हर कोई इन्हीं के लिए ही मेहनत करता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार आपके अच्छे या बुरे वक्त के आने से पहले प्रकृति कोई न कोई संकेत दे देती है। हर व्यक्ति को जीवन में दुर्भाग्य से सौभाग्य में और सौभाग्य से दुर्भाग्य में जाने का संकेत पहले ही मिल जाता है। हालांकि यह व्यक्ति पर ही निर्भर करता हैं कि वह उन संकेतों का किस तरह से फायदा उठा पाता है। इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं 'अच्छे दिन' के संकेत।
हिंदू शास्त्रों के अनुसार आप भगवान की पूजा कर रहे होते और पूजा करते समय उनको चढ़ाया गया फूल अचानक से आपके सामने गिर जाए, तो आप इसे ईश्वर की कृपा माने। यह आपके जीवन में गुड लक के आने का संकेत रहता है।
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में खुजली होती है, तो यह शुभ संकेत है। इसका अर्थ होता है कि आपके पास कहीं से कोई धन आने वाला है। लेकिन स्त्री और पुरुष के लिए यह संकेत अलग-अलग हाथ जैसे पुरुषों के दाएं और महिलाओं के बाएं हाथ में होने से मिलता है।
जीवन में आने वाले शुभ संकेत घर के अंदर हीं नहीं बल्कि बाहर भी मिल सकते हैं। मान्यताओं के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम के लिए घर से निकल रहा हो और उसे रास्ते में कोई व्यक्ति या सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हुए दिख जाए, तो कार्य के सफल होने और लाभ मिलने का संकेत मिलता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिल्ली का रोना अशुभ माना जाता है, लेकिन बिल्ली के द्वारा घर में बच्चे का जन्म देना शुभ संकेत कहलाता है। जिस घर में बिल्ली अपने बच्चे का जन्म देती है, उस घर में मां लक्ष्मी जल्द ही मेहरबान होती हैं और वह घर धन-धान्य से भर जाता है।
आपके घर में आंगन में या बालकनी में यदि गौरैया आकर बैठे और चहचहाए तो इसे अच्छा संकेत मिलना कहते है। इससे आपकी जिंदगी में खुशियों भरे दिन आने वाले हैं।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।