धर्म डेस्क, इंदौर। Atichari Guru Gochar 2025: साल 2025 में अतिचारी गुरु 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है, लेकिन 3 राशियों के यह बहुत ही लाभदायक रहेगा। दिवाली से पहले इन जातकों को करियर, धन और भाग्य में बंपर लाभ मिलने की संभावना है।
देवगुरु बृहस्पति का अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करना तुला राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। व्यवसाय से संबंध रखने वाले जातकों को बहुत ही लाभ मिलेगा। वह नया मुकाम हासिल करेंगे। नौकरीपेशा वाले जातकों को सीनियर्स का साथ मिलेगा। इस दौरान समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।
गुरु का कर्क राशि में गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ देगा। इस दौरान आपके काम बनेंगे, क्योंकि किस्मत आपके साथ रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। करियर में सफलता में आपके कदम चूमेगी। समाज में लोकप्रियता में इजाफा होगा।
मीन राशि वालों को अतिचारी गुरु का कर्क राशि में गोचर बहुत ही शुभ रहेगा। आपके जीवन में चमत्कारिक बदलाव आएंगे। रुका हुआ धन अचानक से मिल जाएगा। व्यवसाय में गजब की सफलता मिलेगी। बेरोजगारों को नौकरी मिलने की शुभ सूचना मिल सकती है। पद-प्रतिष्ठा सम्मान बढ़ेगा।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।