Hartalika Teej Wishes 2023: हर साल हरतालिका तीज का त्योहार महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। माना जाता है कि इस व्रत का सबसे पहले मां पार्वती ने किया था, जिसके फलस्वरूप उन्हें शिवजी वर के रूप में प्राप्त हुए। इस बार हरतालिका तीज का व्रत कल यानी 18 सितंबर का रखा जाने वाला है। इस खास मौके पर आप अपनी सखियों और परिवारजनों को खास संदेशों के जरिए बधाई दे सकते हैं। इन स्पेशल तीज मैसेजेस से आप अपनी तीज को और भी खास बना सकते हैं।
1) एक बार फिर आया हरतालिका तीज का त्योहार है,
पेड़ों पर पड़ गए हैं झूले, गुझियों की भी बहार है,
सबके दिलों में छाई ढेरों खुशियां और प्यार है।
हरतालिका तीज की ढेरों बधाई।
2) चंदन की खुशबू और बादलों की हो फुहार,
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार।
हरतालिका तीज की ढेरों बधाई।
3) शंकर भगवान की बरसेगी आप सब पर कृपा,
मिलेगा माता पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं सब सखी-सहेलियां मिलकर,
हरतालिका तीज का त्योहार।
हैप्पी हरतालिका तीज।
4) तीज व्रत रखा मैंने,
बस एक प्यारी सी,
ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उम्र पति की,
और हर जन्म मिले,
एक दूसरे का साथ।
5)हरतालिका तीज व्रत है प्यार का,
दिल में श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया।
6) इस तीज आपको अपना,
मनचाहा वर मिल जाए,
करो मां पार्वती से प्रार्थना,
आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।
7) सखी तेरी चुनरी रहे लाल हमेशा,
सदा रहे होंठों पर मुस्कान,
हमेशा बरसे घर में माता पार्वती और शिव जी का आशीर्वाद,
यही दिल से दुआ है,
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।
8) सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास,
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार,
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'