Hindu Nav Varsh 2023: हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस वर्ष नव संवत्सर 2080 22 मार्च, बुधवार से शुरू होगा। इस दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू होगी। नया साल धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। इस वर्ष 12 की जगह 13 महीने होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर तीन साल में एक महीना अतिरिक्त जुड़ता है। जिसे अधिक मास के नाम से जाना जाता है।
नव संवत्सर 2080, 22 मार्च से शुरू होगा। इस साल अधिक मास 18 जुलाई 2023 से आरंभ होगा। वहीं, समापन 16 अगस्त के दिन होगा। अधिक मास में भगवान विष्णु की पूजा का महत्व है। इस बार श्रावण मास दो महीने चलेगा। ऐसे में शिव भक्तों को भोलेनाथ की आराधना के लिए ज्यादा समय मिलेगा।
बता दें कि सूर्य वर्ष 365 दिन और चंद्र वर्ष 354 दिन का होता है। दोनों में 11 दिन का अंतर है। सूर्य मास संक्रांति से संक्रांति तक रहता है, जबकि चंद्रमास पूर्णिमा से पूर्णिमा तक रहता है। इस वर्ष चंद्रमास रहेगा। जिसे मलमास के नाम से जाना जाता है।
मलमास में धार्मिक कार्यों पर रोक लग जाती है। इस अवधि में शादी, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। साथ ही नए भवन का निर्माण शुरू नहीं करने की सलाह दी जाती है। साथ ही अधिक मास में निवेश नहीं करना चाहिए।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'