यहां बालाजी के दर पर लगाते हैं भक्त गुलाबी 'शादी की अर्जी'
एक सुपारी अपनी कुलदेवी या देवता का स्मरण करके चढ़ाना होता है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 05 May 2014 05:18:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 May 2017 10:43:54 AM (IST)
मध्यप्रदेश के जबलपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर है आगासौद गांव। यहां विराजे हैं श्री सिद्ध हनुमान जी। जिन्हें शादी वाले हनुमान कहा जाता है।
कहते हैं कि यहां सैकड़ों वर्षों से हनुमानजी अपने भक्तों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते आ रहे हैं। इसलिए भक्त इन्हें शादी वाले हनुमान जी के नाम से बुलाते हैं।
यहां विवाह की इच्छा लेकर आने वाले जातक की 3 महीने में विवाह की कामना पूरी हो जाती है। दिलचस्प है कि अगर मंदिर में गुलाब का एक फूल चढ़ा दिया जाए तो मन्नत पूरी होने में देर नहीं लगती।
गुलाब के अलावा यहां एक पीले कपड़े में बंधे नारियल से बजरंगबली के दरबार में अर्जी लगानी होती है। यहां तीन बार आना होता है। इस तरह 3 महीने के अंदर भक्त की मुराद जरूर पूरी हो जाती है
शादी वाले हनुमानजी के यहां गुरुवार के दिन पीले कपड़े में बंधा नारियल, एक सुपारी अपनी कुलदेवी या देवता का स्मरण करके चढ़ाना होता है।
अगर आपका कार्य सिद्ध हो जाए तो हवन मंदिर की तरफ से ही कराया जाता है। शादी वाले हनुमान जी के मंदिर में हर मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को भक्तों का तांता लगा रहता है ।