धर्म डेस्क, इंदौर (Janmashtami Kab Hai)। हिंदू धर्म में रासलीला को श्रीकृष्ण की भक्ति से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि द्वापर युग में गोपियों द्वारा रासलीला की जाती थी। रासलीला के जरिए श्रीकृष्ण की आराधना की जाती है और इसमें नृत्य किया जाता है। रासलीला में कृष्ण की बाल और युवावस्था का मंचन होता है। द्वापरयुग की यह परंपरा आज भी निभाई जा रही है और हर साल जन्माष्टमी पर इसका मंचन होता है।
रासलीला का वर्णन हिंदू ग्रंथों में भी मिलता है। कई कथावाचकों ने अपनी कथाओं में रासलीला का महत्व बताया है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने भी धार्मिक दृष्टिकोण से रासलीला की व्याख्या की है।
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के अनुसार, रास का मतलब सिर्फ नाचना नहीं होता है। रास के माध्यम से हम श्रीकृष्ण की भक्ति करते हैं और ठाकुर जी को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। रास का अर्थ यही है कि इसके जरिए प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण हमसे मिलने आ जाए।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 26 अगस्त (सोमवार) को मनाया जाएगा। सुबह 3 बजकर 40 मिनट से अष्टमी तिथि शुरू होगी और अगले दिन यानी 27 अगस्त को सुबह 2 बजकर 19 मिनट पर इसका समापन होगा। पूजा का शुभ समय मध्य रात्रि 12:02 से रात्रि 12:45 तक रहेगा। व्रत का पारण 27 अगस्त को सुबह 6:36 तक किया जा सकता है।
ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी पर चंद्रमा, वृषभ राशि में विराजित रहेंगे, जिससे जयंती योग का निर्माण होगा। इस योग में पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें...
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'