भारतीय ज्योतिष में किसी भी बच्चे का नामकारण करने से पहले जन्म समय पर चंद्रमा की स्थिति देखी जाती है। चंद्रमा के अनुसार ही बच्चे का नाम रखा जाता है। ज्योतिष में व्यक्ति के नाम का अध्ययन करने पर उसके स्वभाव, व्यक्तिव, आदत के बारे में पता लगाया जाता है। नाम के पहले अक्षर से करियर, वैवाहिक जीवन, लव लाइफ के साथ भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में भी जाना जा सकता है। चलिए इसी क्रम में आज G अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोगों के बारे में जानते हैं।
G अक्षर के जातक स्वभाव से सरल, सौम्य, आकर्षक और दिमाग से चतुर होते हैं। प्रेम के मामले में ईमानदार और दिल के साफ होते हैं। कभी-कभी भावुक होने की वजह से इन्हें नुकसान भी भुगतना पड़ता है। काम और प्यार यह दोनों ही चीजें पूरे मन से करते हैं। यह अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से वफादार होते हैं। इन्हें बातें करना बहुत पसंद होता है। बात-बात में यह बहुत जल्दी किसी को भी अपना दोस्त बना लेते हैं। इस नाम के लोग कोई भी काम पूरी योजना बनाने के बाद ही शुरू करते हैं। ये लोग काफी आत्मविश्वासी होते हैं और ज़्यादातर कूल ही रहते हैं।
G अक्षर के जातक हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। यह परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढालना जानते हैं। यह लोग अपने काम और बातों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट होते हैं। G अक्षर के नाम वाले लोग अपनी गलती से सबक लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं। प्यार के मामले में यह लोग बहुत समझदारी से काम लेते हैं। मासूमियत इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है। इसके कारण अक्सर लोगों के कुचक्र में फंस जाते हैं, हालांकि एक बार धोखा खाने के बाद ये दोबारा इस भूल को नहीं दोहराते और इससे सबक लेते हुए जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें