धर्म डेस्क, इंदौर। Lal Mirchi Ke Upay: अक्सर ऐसा होता है कि हम दिन-रात मेहनत करते हैं और पैसा कमाते हैं, लेकिन बचत नहीं कर पाते। धन की कमी बनी रहती है। घर में पैसा टिकता नहीं है और जल्द खर्च हो जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में लाल मिर्च के कुछ सरल उपाय बताए गए हैं। जिन्हें आजमाने से बरकत हो सकती है। आइए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से उपायों के बारे में जानते हैं।
अगर आप अपने पैसे को बढ़ा नहीं पा रहे हैं या धन आगमान के नए रास्ते खुल नहीं रहे हैं। ऐसे में एक लाल मिर्च को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रखें। हर शुक्रवार को मिर्च बदलें और पुरानी मिर्च को बहते जल में प्रवाहित कर दें।
महंगाई और अत्यधिक खर्चों के कारण पैसा की बचत करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आपको एक लाल मिर्च लेनी है। उसे कलावे से लपेटकर तिजोरी में रख दें। धन टिकने लगेगा।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए या उधार दिया पैसा वापस नहीं मिल रहा है, तो एक लाल मिर्च लें। उस मिर्च को कपूर के साथ घर की पूर्व दिशा में जलाएं। इसके बाद कपूर और जलती हुई मिर्च को उन स्थानों पर घुमाएं जहां धन रखते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'