मंदोदरी की रावण से यहां हुई थी पहली मुलाकात
उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर में है श्री बिल्वेश्वरनाथ शिव मंदिर।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 14 Jun 2017 11:14:43 AM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Jun 2017 12:59:06 PM (IST)
उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर में है श्री बिल्वेश्वरनाथ शिव मंदिर। कहते हैं इस मंदिर में कभी मंदोदरी, रावण से मिली थीं। मंदोदरी रावण की पत्नी थीं।
किंवदंतियों को मानें तो त्रेता युग में मंदोदरी इस मंदिर में शिव जी की पूजा करती थीं। वह भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना किया करती थीं। उनकी तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने इसी मंदिर में उन्हें दर्शन देकर वरदान मांगने के लिए कहा था। भोलेनाथ की कृपा से यहीं पर रावण से उनका मिलन हुआ।
कहते हैं वर्तमान में जहां भैसाली मैदान है, वहां राजा मय के समय में सती सरोवर था। मंदोदरी इसमें स्नान करने के बाद नित्य सरोवर के पश्चिम तट पर स्थित बिल्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाती थीं।
ऐसा है मंदिर का स्वरूप
मंदिर की विशेषता इसके बेहद छोटे द्वार हैं। जहां झुककर जाना पड़ता है। इसके अंदर पीतल के घंटे लटके हुए हैं। मंदिर का मुख्य द्वार उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर जैसा है।