धर्म डेस्क, इंदौर। Shani Mangal Samsaptak Yog: 28 जुलाई को मंगल देव कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं। मीन राशि में शनि पहले से ही मौजूद हैं। दोनों एक-दूसरे से 7वें भाग में रहेंगे, जिससे समसप्तक योग बनेगा। यह सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा, जिसमें कुछ 4 जातकों के लिए बहुत ही खराब होने वाला है।
उनके लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा, जिससे तनाव की स्थिति बनेगी। आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अपना हर कदम बेहद सोच समझकर उठाएं।
सिंह राशि के लिए यह समय बहुत ही नकारात्मक रहेगा। उनके बनते कार्यों में रुकावट आएगी। इस दौरान सफलता के लिए की गई मेहनत बेकार जाएगी। वाणी को संभालने की जरूरत है, क्योंकि यह आपके संबंध खराब करेगी। धन हानि हो सकगती है, इसलिए निवेश से बचें।
मंगल का गोचर कन्या राशि में हो रहा है। इन जातकों का समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि समसप्तक योग इसी में बन रहा है। इसके प्रभाव से करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जीवन में कठिनाइयों का सामना करना होगा। गलतफहमियां संबंधों को खराब करेंगी। आपके निर्णय क्षमता पर इसका असर होगा।
इस योग से धनु राशि के जातकों को मानसिक तनाव से परेशान रहना पड़ सकता है। इस दौरान असंतोष भी झेलना पड़ेगा। विरोधी आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं। ऐसे में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। मेहनत के अनुसार परिणाम नहीं मिलेंगे।
शनि देव मीन राशि में ही मौजूद हैं। मंगल के सातवें भाव में आने से इस राशि के जातकों का बुरा समय शुरू हो गया है। नौकरीपेशा जातकों के सीनियर्स उनसे नाराज हो सकते हैं। कामकाज में रुकावट आएंगी, जिससे तनाव की स्थिति बनेगी। आपसी झगड़ों से संबंध खराब होंगे।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।