धर्म डेस्क, इंदौर। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ग्रहों की युति से जीवन में कई बार शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ते हैं। वर्तमान में सिंह राशि में बना अंगारक योग कुछ राशियों के बहुत ही अशुभ है। यह योग मंगल और केतु के एक ही राशि में स्थित होने पर बनता है।
18 मई को केतु के सिंह राशि में प्रवेश के बाद 7 जून को मंगल भी इसी राशि में आ गया, जिससे इस अशुभ योग का निर्माण हो गया है। अंगारक योग के बनने से मानसिक अशांति, दुर्घटनाओं, गुस्से की अधिकता और विवादों को जन्म मिलता है।
सिंह राशि में यह योग 28 जुलाई तक बना रहेगा। इसका दुष्प्रभाव चार राशियों पर है। इन जातकों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। आइए विस्तार से जानते हैं किन राशियों पर पड़ेगा इसका सबसे अधिक प्रभाव...
सिंह राशि के जातकों के लिए अंगारक योग बहुत ही अशुभ है। 28 जुलाई तक उनको बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी फैसले को लेने से पहले विचार करें व अपनों से सलाह लें। जल्दबाजी में लिया गया फैसला नुकसान पहुंचा सकता है। इस दौरान सेहत का विशेष ध्यान दें। रिस्की इंवेस्टमेंट से फिलहाल के लिए दूर रहें।
वृश्चिक राशि वालों के अंगारक योग कहर लेकर आया है। 28 जुलाई तक आर्थिक नुकसान पहुंचने का समय है। इस दौरान बचत पर विशेष ध्यान दें। बेवजह पैसा खर्च न करें, क्योंकि उधार लेने की नौबत तक आ सकती है। आपका पैसा अटक सकता है, जिससे मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है।
मकर राशि वालों के लिए अंगारत योग का प्रभाव बहुत ही नकारात्मक रहने वाला है। इस दौरान जातकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ेगा। व्यवसाय से जुड़े जातकों को नुकसान से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
कुंभ राशि वालों को अंगारत योग के दौरान पैसों का लेन-देन बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। यह आपके बजट को खराब कर सकता है। 28 जुलाई तक आर्थिक नुकसान की पूरी संभावना है। आपके पैसे कहीं अटक सकते हैं। जीवनसाथी से झगड़ने हो सकता है। ऐसे में आपस में बैठकर बातचीत से मामले को सुलझाएं।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।