भक्ति-भाव और उपासना से खुश होकर भगवान अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। लेकिन, क्या आपने किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है, जहां भगवान भक्तों की टूटी हड्डियां तक ठीक कर देते हैं। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ये सच है। हमारे देश में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर है, जहां भगवान बजरंगबली अपने भक्तों की टूटी-फूटी हड्डियां तक जोड़ देते हैं।
भगवान बजरंगबली का ये चमत्कारी मंदिर जबलपुर के कटनी जिले की रीठी तहसील में है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त अपनी टूटी-फूटी हड्डियों को ठीक कराने के लिए वीर हनुमान के दरबार में अपनी अर्जी लगाते हैं। ये परंपरा वर्षों पुरानी है, यहां दूर-दूर से भक्त अपनी टूटी हड्डियों का इलाज कराने आते हैं।
यूं तो रोजाना इस मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती हैं, लेकिन मंगलवार और शनिवार को यहां मेले जैसा माहौल होता है। इन दो दिनों में यहां हजारों लोग भगवान के चरणों में अपनी अर्जी लगाने आते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार दर्द से कराह रहे लोगों को यहां काफी राहत मिलती है। यहां भक्तों को विशेष रूप से आंखें बंद करके दवा पिलाई जाती है। दवा पिलाते वक्त राम नाम का जाप किया जाता है। अपने चमत्कारी गुणों की वजह से यह मंदिर दूर-दूर तक फेमस हो गया है। यहां यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी के अलावा दूसरे राज्यों से भी वक्त इलाज करवाने आते हैं।
स्थानीय लोगों की मानें तो जब लोगों को इस मंदिर के बारे में पता चलता है तो उन्हें विश्वास नहीं होता। लेकिन, जब लोग यहां आते हैं और वीर हनुमान के चमत्कारों को अपनी आंखों से देखते हैं, भगवान के चरणों में अपना सिर छुका लेते हैं। यहां पहुंचने वाले हर भक्त का इलाज बिलकुल मुफ्त किया जाता है। हालांकि, यहां पहुंचने वाले भक्त अपनी आस्था के अनुसार कुछ न कुछ दान जरूर करते हैं। यहां मिलने वाला चमत्कारी तेल जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है।