Name Astrology: भारतीय ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर कुंडली में चंद्रमा की स्थिति देखकर पता किया जाता है। नाम के पहले अक्षर से ज्योतिष इस बात का आंकलन करते हैं कि जातक का भूत, वर्तमान और भविष्य कैसा रहेगा। जीवन में कैसे उतार-चढ़ाव आएंगे। नाम के अक्षर से जातक के जीवन के बारे में कुछ जानकारी हासिल की जा सकती हैं। जैसे उसका व्यक्तित्व, स्वभाव, अच्छी-बुरी आदतें के बारे में पता किया जा सकता है। इस क्रम में आज हम जानेंगे अंग्रेजी अक्षर ‘J’ से शुरू होने वाले नाम के जातकों के बारे में।
स्वभाव
ऐसे जातक जिनका नाम अंग्रेजी के J अक्षर से शुरू होता है, वे स्वभाव से चंचल और खुशमिजाज होते हैं। लोग बिना वजह भी इनसे चिढ़ते हैं। पढ़ाई-लिखाई में यह औसत रहते हैं, लेकिन गुणवान भी होते हैं। अपने मित्रों का साथ निभाने में हमेशा आगे रहते हैं। हर परिस्थिति में साथ देते हैं। जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहते हैं। इन्हें गुस्सा कम ही आता है। चंचल स्वभाव के साथ ही इनका एक गंभीर रूप भी होता है। हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं समझिए खुशनसीब हैं।
J अक्षर के जातक केवल चेहरे से ही खूबसूरत नहीं होते बल्कि ऐसे लोगों का मन भी सुन्दर होता है। इनके इसी गुण के कारण लोग इनके प्रति आकर्षित भी होते हैं और ईष्या भाव भी रखते हैं। यह जातक काफी नाज-नखड़े वाले होते हैं। इन्हें कोई चीज बहुत देर में पसंद आती है।
प्रेम-प्रसंग एवं वैवाहिक जीवन
ज्योतिष के अनुसार J अक्षर के जातकों को जीवन में मान, सम्मान, जायदाद और भरपूर प्यार मिलता है। ये अपनी जिंदगी खुलकर जीना पसंद करते हैं। अपनी लव-लाइफ को लेकर यह ईमानदार होते हैं। इनका पार्टनर भाग्यशाली होता है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। धनवान होने की वजह से अपने दांप्तय जीवन में सुख की प्राप्ति करते हैं। इनके पास धन, वैभव, मान-सम्मान सभी कुछ होता है , जोकि इनकी वजह से इनके साथी को भी मिलता है। इन्हें एक बार अगर इन्हें कोई चीज पसंद आ जाए तो उसे हासिल करने के लिए वो अपनी जान लगा देते हैं।
करियर
ज्योतिष के अनुसार J अक्षर के जातक पढ़ाई-लिखाई में औसत छात्र होते हैं। इन्हें एक सामान्य नौकरी मिलती है। लेकिन मन लगाकर मेहनत करने पर उच्च पदों की प्राप्ति कर सकते हैं। J अक्षर वाले जातक छोटे स्तर का व्यापार भी कर सकते हैं। इन्हें सरकारी से ज्यादा प्राइवेट नौकरी के ऑफर्स मिलते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें