धर्म डेस्क। जैसे ही हम साल के मध्य में प्रवेश करते हैं, जुलाई 2025 का मासिक अंकज्योतिष जीवन की हलचल के बीच एक शांति सूचक की तरह खुलता है। बीते महीने की तेज और भागदौड़ भरी एनर्जी के उलट, यह महीना आपको सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक रूप से भी धीमा होने का न्योता देता है। यह यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 का समय है, जिसे अंकज्योतिष में खोजकर्ता और विचारशील आत्मा का नंबर माना जाता है। जुलाई की ये मासिक भविष्यवाणियां आपको गहरे चिंतन और आत्मिक संतुलन की तरफ बुलाती हैं।
इस महीने का अंकज्योतिष संकेत दे रहा है कि अब समय है चीजें ज्यादा करने का नहीं, बल्कि ये समझने का कि आप जो भी कर रहे हैं, वो क्यों कर रहे हैं। नंबर 1 वाले जन्म से ही लीडर टाइप होते हैं। आपकी बेसिक वाइब्रेशन में आत्मनिर्भरता, इनोवेशन, हिम्मत और बढ़ते रहने की ऊर्जा होती है। आप हर वक्त एक्शन में रहने के आदी हैं। लेकिन जुलाई 2025 का ये यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 का फेज आपको कह रहा है- जरा ठहरो, सांस लो, और भीतर झांको। क्योंकि कभी-कभी पीछे हटकर ही आगे बढ़ा जाता है।
जिनकी बर्थ डेट नंबर 2 है, उनके लिए जुलाई का महीना कुछ हद तक अपना-सा लगेगा, लेकिन थोड़ी टेढ़ी चुनौती भी दे सकता है। यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 के असर में ये महीना आपके अंदर की आवाज़, सेल्फ-रिफ्लेक्शन और इमोशनल गहराई को जगाएगा, जो आपकी नेचुरल क्वालिटीज हैं। लेकिन इस बार जो आप दूसरों को देते आए हैं, वही चीजें आपसे खुद के लिए मांगी जाएंगी, जैसे इमोशनल ईमानदारी और पर्सनल ग्रोथ। आप नैचुरल डिप्लोमैट हो, जो शांति बनाए रखते हैं और दूसरों की फीलिंग्स को गहराई से समझते हैं। लेकिन इस जुलाई, आपकी सेंसिटिव एनर्जी अब खुद के अंदर बैलेंस बनाने की तरफ मोड़ लेगी, जो काम आप औरों के लिए करते आए हो, वो अब खुद के लिए करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Guru Purnima 2025: जुलाई में इस तारीख को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
जुलाई का ये मासिक अंक ज्योतिष आपसे कह रहा है कि थोड़ा ठहरिए। चुप रहने के लिए नहीं, बल्कि अपनी आत्मा की गहराई से जुड़ने के लिए। नंबर 3 होने के नाते आप नैचुरल कम्युनिकेटर हैं, जिनकी पहचान कहानियों, एक्सप्रेशन, हंसी और कनेक्शन से होती है। लेकिन इस बार यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 की एनर्जी आपको कह रही है कि सतह से नीचे जाइए। अब सिर्फ खूबसूरत बातें कहने का नहीं, बल्कि सच्चाई बयां करने का वक्त है।
नंबर 7 की एनर्जी उतनी ऊर्जावान नहीं है जितनी आप पसंद करते हैं। और शुरुआत में ये थोड़ा अजीब लग सकता है। आप तो चलते रहने में भरोसा रखते हैं, मूवमेंट और मस्ती में। लेकिन जुलाई की ये ज्योतिष ऊर्जा आपको और तेज नहीं बनाएगी, बल्कि आपके मकसद से मिलाएगी।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।