धर्म डेस्क, इंदौर। Radha Ashtami Wishes 2024: राधे-राधे... आज (बुधवार) हर एक की जुबां पर यही नाम होगा। अवसर होगा राधा अष्टमी का। यह पर्व किशोरी जी की पूजा करने के लिए समर्पित है।
इस दिन राधा अष्टमी के पर्व पर भक्त एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए राधा अष्टमी के बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एसएमएस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
हे कान्हा तुम संग बीते वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूं इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रेम को खुद पर गुमान है क्योंकि
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा-श्याम जोड़ी कुछ भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे तेरे ही संग में
राधा अष्टमी 2024 की बधाई।
कर भरोसा राधे नाम का, कभी धोखा न खाएगा
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर पर पहले आएगा।
राधे-राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जाएंगे
राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा की चाहत है श्रीकृष्ण
उसके दिल की विरासत है श्रीकृष्ण
चाहे कितना भी रस रचा के श्रीकृष्ण
दुनिया तो यही कहेगी है राधे कृष्ण, राधे कृष्ण
राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
यही वो नाम है जिससे श्रीकृष्ण को है प्यार।
राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
बैकुंठ में भी ना मिले वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान को बस राधे के नाम में है।
राधा अष्टमी 2024 की ढेर सारी शुभकामनाएं।