Raksha Bandhan 2025: क्या इस बार भी रक्षाबंधन पर लगेगा भद्रा? इस शुभ मुहूर्त में बांधे राखी
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार है, जो इस बार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन भद्रा काल सुबह समाप्त हो जाएगा, जिससे दिनभर राखी बांधना शुभ रहेगा। बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा की कामना करती हैं और भाई उन्हें उपहार देते हैं।
Publish Date: Wed, 30 Jul 2025 11:08:24 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jul 2025 11:08:24 AM (IST)
रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच अटूट संबंध का प्रतीक है। (फाइल फोटो)HighLights
- रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा।
- इस दिन भद्राकाल सुबह समाप्त हो जाएगा।
- बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।
धर्म डेस्क, इंदौर। रक्षाबंधन हिंदू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। यह सवान पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। यह रक्षा सूत्र का प्रतीक होता है। बहन को भाई की कलाई पर राखी बांधते समय भद्रा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती है। इस साल 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन भद्राकाल सुबह ही समाप्त हो जाएगा, जिससे बहनें कभी भी राखी बांधने का शुभ कार्य कर सकती हैं।
रक्षाबंधन बहन और भाई के बीच अटूट प्रेम को दिखाता है। इस दिन भाई राखी बंधवाने के बाद बहन को सामर्थ्य के अनुसार भेंट देते हैं।
राखी कब तक बांध सकेंगे (Raksha Bandhan Date and Time)
9 अगस्त को 1 बजकर 30 मिनट तक का ही समय राखी बांधने के लिए शुभ है। ज्योतिष अनुसार सावन की पूर्णिमा तिथि 1 बजकर 30 मिनट तक ही है। उसके बाद पड़वा लग जाएगी। पड़वा पर राखी बांधना अशुभ माना गया है।
राखी बांधने का मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat)
- 9 अगस्त को शनिवार के दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
- 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी।
- 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी।
- 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से भद्राकाल शुरू होगा।
- 9 अगस्त को सुबह 1 बजकर 52 मिनट पर भद्राकाल का समापन होगा।
- सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक राखी बांधने का शुभ समय है।