Remedies For Money: यदि आप किसी तरह के आर्थिक संकट से परेशान हैं। दिन-रात मेहनत के बाद भी पैसों की कमी दूर नहीं हो रही है। धन कमाने के लिए हर व्यक्ति तरक्की करना चाहता है। अपनी पहचान बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है। लेकिन बहुत से लोगों की यह शिकायत होती है कि लगातार परिश्रम करने के बाद भी उन्हें मनचाहा धन और उन्नति नहीं मिलती। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है, जिसे अपनाने से आपको धन की कमी नहीं होगी। आपको बस कुछ नारियल से जुड़े उपाय करने होंगे, इससे धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा आप पर होगी।
- हिंदू धर्म में नारियल को काफी शुभ माना गया है। हर मांगलिक कार्य में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है। माना जाता है कि नारियल माता लक्ष्मी को भी काफी पसंद है। ऐसे में नारियल का उपाय करके आपके आर्थिक संकट दूर कर सकते हैं।
- धन के उपाय के लिए सबसे पहले एक जटा वाला नारियल लेकर, उसके साथ कमल का फूल, दही, सफेद कपड़ा और सफेद मिठाई ले लें। इसे धन की देवी माता लक्ष्मी को अर्पित कर दें। इसके बाद लाल रंग का कपड़ा लेकर, उसमें नारियल बांध लें। इसे घर की किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां किसी की नजर न पड़े।
- इसके अलावा अगर आपके घर पर बुरी नजर लगी है तो आप एक नारियल पर काजल का टीका लगाएं और उसे ले जाकर नदी में प्रवाहित कर दें। इससे घर पर लगी बुरी नजर उतर जाएगी।
- मंगलवार के दिन एक नारियल में चमेली का तेल लगा दें। साथ ही लाल सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इस नारियल को भगवान हनुमान के चरणों में चढ़ा दें। पांच मंगलवार करें। धन में वृद्धि होगी।
घर के मंदिर में रखें इन बातों का ध्यान, वरना मां लक्ष्मी होंगी नाराज
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'