Sade Sati 2025: 29 मार्च को साढ़ेसाती से इस राशि के जीवन में आएगा तूफान, शनि के कहर से मचेगी तबाही
शनि 29 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे, जिससे मेष राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती का सामना करना पड़ेगा। यह प्रभाव तीन चरणों में होगा और जीवन में परेशानियों का सिलसिला शुरू होगा। आर्टिकल में हम इसके प्रभाव को कम करने के उपाय बताएंगे।
Publish Date: Sun, 23 Feb 2025 01:43:52 PM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Feb 2025 01:43:52 PM (IST)
साढ़ेसाती का प्रभाव। (फोटो- एआई जनरेटेड)HighLights
- 29 मार्च से शुरू होगी राशि के लिए साढ़ेसाती।
- शनि की साढ़ेसाती 7 साल तक करेगी परेशान।
- उपायों से शनि के नकारात्मक प्रभाव होंगे कम।
धर्म डेस्क, इंदौर। शनि कुंभ राशि से निकलकर 29 मार्च को मीन राशि में गोचर करने वाले हैं। इसका सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव मेष राशि पर पड़ने वाला है। मेष राशि के जातकों को साढ़े 7 सात साल तक शनि की साढ़ेसाती को झेलना पड़ेगा। तीन चरण में यह उनके जीवन को बुरी तरह प्रभावित करेगी।
29 मार्च से शुरू होने वाले पहले चरण से परेशानियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में इसके प्रभाव को कम करने के कुछ उपाय बताएंगे।
साढ़ेसाती का दूसरा चरण है खतरनाक
- ज्योतिष के अनुसार शनि की साढ़ेसाती तीन चरणों में जातकों के जीवन पर असर डालती है। पहले चरण को चढ़ती साढ़ेसाती कहा जाता है। दूसरे चरण को मध्यमा साढ़ेसाती के नाम से जाना जाता है। तीसरे चरण में इसका उतरना शुरू हो जाता है। ऐसे में इसको उतरती साढ़ेसाती कहते हैं।
इस दौरान जातकों को आर्थिक, शारीरिक व मानसिक रूप से कष्ट झेलने पड़ते हैं। इसका दूसरा चरण बहुत ही खतरनाक होता है, जिसकी शुरुआत 3 जून 2027 से शुरू होगी। इस दौरान शनि मीन राशि से निकलकर मेष राशि में आएंगे। ![naidunia_image]()
मेष राशि पर साढ़ेसाती का नकारात्मक प्रभाव (Negative Impact Of Sade Sati 2025)
- शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत होते ही जीवन में एक के बाद एक कई तरह की परेशानियां आना शुरू हो सकती हैं। इस दौरान नौकरीपेशा वाले जातकों को ऑफिस में दिक्कतें हो सकती हैं। पैसों का नुकसान हो सकता है। यहां तक नौबत आ सकती है कि आपको कर्जा तक लेना पड़े।
स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। सिर से जुड़ी कोई दिक्कत उभर सकती है। आपके बनते काम एक-एक कर बिगड़ना शुरू होंगे। आपको अपनी सफलता दूर होती दिखाई देगी। इन सब परेशानियों के बीच घर का माहौल बहुत ही नकारात्मक हो जाएगा। आपकी पार्टनर से हर छोटी-बड़ी बात पर झगड़े होंगे।
इस दौरान अपने कर्म ठीक रखें, क्योंकि बुरे काम का फल शनिदेव बहुत ही खतरनाक देते हैं। आलस्य को खुद पर हावी न होने दें। कुछ ना कुछ करते रहें। साढ़ेसाती से होने वाले नुकसान को करने का उपाय (Sade Sati Ke Upay)
शनि की साढ़ेसाती को खत्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके प्रभाव को कम जरूर कर सकते हैं। ऐसे में आपका थोड़ी-बहुत राहत मिल सकती है। इस दौरान गरीबों को जरूर दान दें। शनिवार को शनि देव को तेल जरूर चढ़ाएं। फैसला लेने से पहले बहुत विचार करें। जल्दबाजी नुकसान कर सकती है। महादेव की पूजा जरूर करें।
डिस्क्लेमर- 'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'