धर्म डेस्क, इंदौर। 13 जुलाई 2025 को न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे। इसी दिन चंद्रमा का कुंभ राशि में गोचर होगा, जहां पहले से रही राहु बैठे हुए हैं। इस विशेष खगोलीय संयोग का असर सभी राशियों पर पड़ने वाला है, जिसमें तीन राशियों के लिए ये समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहेगा।
इस दौरान जातकों को मानसिक तनाव, पारिवारिक मतभेद और निर्णयों में भ्रम की स्थिति से जूझना पड़ सकता है। करियर में रुकावट, वरिष्ठों से मतभेद और कानूनी मामलों की उलझन तनाव की स्थिति पैदा कर सकती है। वित्तीय मामलों में नुकसान, स्वास्थ्य समस्याएं और कार्य में बाधाएं परेशानियां लेकर आएंगी।
अब पढ़ें उन तीन राशियों के बारे में जिनका समय चुनौतीपूर्ण रहेगा...
मिथुन राशि वालों के लिए ग्रहण योग में शनि की वक्री चाल से बहुत नुकसान होगा। व्यापार में जबरदस्त हानि हो सकती है, जिससे आर्थिक समस्याएं खड़ी होंगी। इस दौरान किसी से भी धन का लेन-देन न करें। मानसिक तनाव हावी होगा, जिससे परिवार में विवाद पैदा हो सकते हैं। बोलने से पहले कई बार सोच लें, क्योंकि जीवनसाथी को दुख पहुंच सकता है।
तुला राशि के लिए यह संयोग आर्थिक झटके लेकर आ रहा है। आमदनी कम होगी, जबकि खर्चे बढ़ जाएंगे। ऐसे में खर्चों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। उधार दिया पैसा नहीं मिल पाएगा, जिससे वाद-विवाद बढ़ेगा। सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि झगड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। कारोबार की स्थिति खराब होगी, जिससे तनाव पैदा होगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में समस्या आएंगी, लेकिन शांत बन रहने की जरूरत है।
कुंभ राशि में ही यह विशेष संयोग बन रहा है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इसका सबसे ज्यादा असर आप पर ही पड़ेगा। आर्थिक नुकसान झेलने पड़ सकते हैं, इसलिए निवेश से कोसों दूर रहें। तनाव की स्थिति में परिवार के सदस्यों पर बेवजह गुस्सा हों। यह घर का माहौल खराब करेंगे। बन रहे काम बिगड़ेंगे। शांति से इस समय को जिएं।