
धर्म डेस्क, इंदौर। Shani Asta 2025: शनि का धीमी चाल चलना लंबे समय तक प्रभावित रखता है। कुछ राशियों के लिए नकारात्मक प्रभाव रहता है, तो जातकों को काफी समय तक पीड़ा भोगिनी पड़ती है। शनि का अशुभ होना काफी परेशान करने वाला होता है। शनि अभी कुंभ में गोचर कर रहे हैं। वह फरवरी के आखिर तक अस्त हो जाएंगे।
दरअसल, सूर्य के करीब आने से कोई भी ग्रह अस्त हो जाता है। 12 फरवरी को सूर्य का कुंभ में गोचर होगा। ऐसे में वहां पहले से मौजूद शनि का शक्ति क्षीण हो जाएगी। इसका कुछ राशियों पर बेहद खतरनाक प्रभाव पड़ेगा। फरवरी के आखिर में आकर शनि अस्त हो जाएंगे।
शनि 40 दिन तक इसी स्थिति में रहेंगे। ऐसे में इन दिनों इन राशियों के जातकों के आर्थिक, सेहत, परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है।
12 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में गोचर है। शनि पहले ही यहां अपनी स्थिति बनाए हुए है। सूर्य की कुंभ में 14 मार्च तक मौजूदगी रहेगी। ऐसे में शनि 28 फरवरी 2025 से लेकर 9 अप्रैल 2025 तक अस्त रहेंगे। इस दौरान उनकी शक्ति पूरी तरह से क्षीण रहेगी।
 (1)(14)(21).jpg)
मेष राशि वाले इन 40 दिनों के लिए बेहद सतर्क रहें। आप परिवार में कलह का कारण बन सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपकी छवि भी खराब हो जाएगी। कुछ भी बातचीत के दौरान सोच समझकर ही बोलें। आर्थिक स्थिति न बिगड़े, इसलिए सोच समझकर ही निवेश करें।
 (1)(14)(18).jpg)
कर्क राशि वालों के लिए ये 40 दिन नकारात्मक रहने वाले हैं। करियर के लिए यह दौर बहुत खराब रहने वाला है। यह समय बीत जाएगा, लेकिन बेहत सावधानी रखने की जरूरत है। ऑफिस में आपके खिलाफ पॉलिटिक्स भी हो सकती है। ऐसे में धन की हानि होगी। अपनों से रिश्ते खराब हो सकत हैं।

 (1)(15)(21).jpg)
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं। उनका दुश्मन शनि है। ऐसे में शनि का अस्त होना सिंह राशि के जातकों के लिए खराब रहेगा। व्यापार में परेशानियां रहेंगी। लाइफ पार्टनर से विवाद की स्थिति बनेगी। आपको संयम के साथ विवाद से बाहर निकलना है, जिससे रिश्ते में मनमुटाव न आए। आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
 (1)(10)(17).jpg)
मकर राशि के स्वामी ही शनि हैं। ऐसे में उनके अस्त हो जाने से इस राशि के जातकों पर नकारात्मक असर होगा। तनाव व आर्थिक हानि होगी। आप सोच समझकर बोलें, क्योंकि बातों से लोग नाराज भी हो सकते हैं।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'