Shani Gochar: 27 साल बाद शनि देव का अपने नक्षत्र में होगा प्रवेश, इन 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत
28 अप्रैल 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर विशेष रूप से तीन राशियों के लिए शुभ रहेगा, जो उन्हें धन, समृद्धि और शांति प्रदान करेगा। शनि का गोचर अन्य राशियों पर भी असर डालेगा, जिससे जीवन में बदलाव आएगा।
Publish Date: Wed, 12 Mar 2025 01:52:47 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Mar 2025 02:23:38 PM (IST)
न्याय के देवता शनि का गोचर होगा। (फाइल फोटो)HighLights
- शनि का गोचर धन और समृद्धि लाएगा।
- शनि का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।
- जीवन में बदलाव और नए अवसर आएंगे।
धर्म डेस्क, इंदौर। न्याय के देवता शनि का गोचर हर व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। शनि को सबसे कठोर ग्रह माना जाता है क्योंकि वे हमेशा व्यक्ति के कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। शनि हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं और हर एक वर्ष में नक्षत्र बदलते हैं, जिससे उनका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है।
इस वक्त शनि कुंभ राशि और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में स्थित हैं, लेकिन 28 अप्रैल 2025 को सुबह 7:52 बजे शनि अपने ही नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में प्रवेश करेंगे और मीन राशि में गोचर करेंगे।
शनि का गोचर राशियों को देगा जबरदस्त फायदा
- यह गोचर खासतौर पर तीन राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। शनि का यह गोचर इन राशियों के लिए धन, समृद्धि और सुख-शांति लेकर आएगा। इन राशियों के लिए यह समय बहुत फायदेमंद रहेगा, क्योंकि शनि का गोचर उन्हें उनके कर्मों का शुभ फल देगा।
हालांकि, शनि का गोचर अन्य राशियों पर भी प्रभाव डालेगा, लेकिन उन पर यह उतना शुभ नहीं होगा। शनि का यह गोचर सभी राशियों को उनके कर्मों का हिसाब और नए अवसर देगा, जिससे जीवन में बदलाव आ सकता है। तुला राशि
![naidunia_image]()
- तुला के राशि के छठे भाव में शनि का गोचर होने से इस राशि के जातकों को बहुत लाभ मिलने वाला है। उनकी तरक्की के रास्ते में आने वाली हर बाधा दूर हो जाएगी। वह करियर के शिखर पर पहुंचेंगे। नौकरीपेशा वाले जातकों के काम की तारीफ होगी। सीनियर्स उनसे खुश होंगे, जिससे प्रमोशन की प्रबल संभावनाएं हैं।
जीवन में सुख-शांति आएगी, जिससे मानसिक तनाव खत्म हो जाएगा। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकते हैं। वृषभ राशि
![naidunia_image]()
वृषभ राशि के ग्यारहवें भाग में शनि का गोचर होने वाला है, जिससे इस राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है। व्यापार में नई संभावनाएं आएंगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। समाजिक मेलजोल बढ़ने से नए अवसर आएंगे। परिवार के साथ संबंध बहुत ही मधुर होंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा।
कर्क राशि
![naidunia_image]()
कर्क राशि के नवें भाग में शनि का गोचर होगा। यह भाग्य और उन्नति से जुड़ा है। ऐसे इस राशि के जातकों का इस गोचर से भाग्य उदय होगा। आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान बस ध्यान से काम करना है, तभी क्षेत्र में सफलता मिल सकेगी। मां-बाप का सहयोग मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।