धर्म डेस्क, इंदौर। Shani Mangal Yuti Samsaptak Yog ka Prabhav: 28 जुलाई को ग्रहों की चाल में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यह बदलाव तीन राशियों के लिए बहुत ही खतरनाक होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन मंगल ग्रह कन्या राशि में गोचर करेंगे। उधर शनि वर्तमान में मीन राशि में हैं। मंगल के साथ आमने-सामने आ जाने से समसप्तक योग बन रहा है।
यह योग बहुत अशुभ है, क्योंकि इसमें दो बलवान ग्रह आमने-सामने की टकराव की स्थिति में आ जाते हैं। इस दरान कुछ राशियों को नौकरी, स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आइए जानते हैं कि यह अशुभ योग किन राशियों को प्रभावित करेगा...
कर्क राशि वालों के लिए समसप्तक योग बहुत अशुभ रहेगा। इस दौरान मानसिक तनाव का सामना करना होगा। सूर्य पहले से ही आपकी राशि में मौजूद हैं। वे 17 अगस्त को केतु के साथ दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। शनि देव भाग्य के स्थान पर और मंगल तीसरे भाव में मौजूद हैं। राहु अष्टम भाव में दिखेंगे। इन ग्रहों की युति से शादीशुदा जिंदगी में जहर घुल जाएगा। जीवनसाथी से विवाद होगा। इस दौरान धन हानि की समस्याएं भी आ सकती है।
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह योग खुशियां छीन वाला होगा। करियर में चुनौतियों का सामना करना होगा। आपकी राशि में गुरु और शुक्र मौजूद रहेंगे, जबकि मंगल और शनि करियर से जुड़े भाव में दिखाई देंगे। शनि की वक्री स्थिति से नौकरी जा सकती है। इस दौरान बेहद तनाव का सामना करना होगा।
मेष राशि के जातकों को इस योग के दौरान सबसे अधिक सावधान रहने की जरूरत है। उनके ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। मंगल के साथ उनकी टकराव की स्थिति परेशानी पैदा कर सकती है। उनको झूठे आरोप, कानूनी विवाद और आर्थिक समस्याएं परेशान करेंगी।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।