धर्म डेस्क, इंदौर। Shivling Puja Tips: सनातन धर्म में शिवलिंग की पूजा का बहुत महत्व माना जाता है। कहा जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किसी विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है। भोलेनाथ के नाम से ही पता चलता है कि वे बहुत भोले हैं और आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन भगवान शिव के स्वरूप शिवलिंग की पूजा करते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए। इन नियमों का पालन करना जरूरी माना जाता है।
अक्सर लोग पूजा के दौरान शिवलिंग को छू लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शिवलिंग को पुरुष तत्व बताया गया है। ऐसे में शिवलिंग का स्पर्श महिलाओं के लिए वर्जित माना जाता है। जो महिलाएं श्रद्धा वश शिवलिंग को स्पर्श करना चाहती हैं, उन्हें नंदी मुद्रा में ही शिवलिंग छूना चाहिए।
ज्योतिष में नंदी मुद्रा उसे कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति नंदी जी की तरह विराजमान होता है। इस मुद्रा में तर्जनी और अनामिका उंगलियों को सीधा रखा जाता है, जबकि बीच की दो उंगलियों को अंगूठे से जोड़ा जाता है। इस मुद्रा में भगवान शंकर की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन की सभी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। इसलिए महिलाओं को इसी स्थिति में पूजा करनी चाहिए।
भगवान शंकर की नामावली
श्री शिवाय नम:।।
श्री शंकराय नम:।।
श्री महेश्वराय नम:।।
श्री सांबसदाशिवाय नम:।।
श्री रुद्राय नम:।।
ॐ पार्वतीपतये नम:।।
ओम नमो नीलकण्ठाय नमः।।
।। ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'