Shubh Muhurat in May June 2025: गुरु ग्रह अस्त होने के पहले मुहूर्त कम, लोग जल्द निपटा रहे मांगलिक कार्य
Shubh Muhurat in May June 2025: अगले महीने गुरु ग्रह के अस्त होने के बाद ही मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। यही कारण है कि इससे पहले बचे हुए शुभ मुहूर्त में लोग अपने-अपने मांगलिक कार्य पूरे करने में जुटे हैं।
Publish Date: Sat, 17 May 2025 11:51:02 AM (IST)
Updated Date: Sat, 17 May 2025 11:51:02 AM (IST)
Shubh Muhurat in May June 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त देखने के बाद ही मांगलिक कार्य किए जाते हैं। (फाइल फोटो)HighLights
- 12 जून को अस्त होंगे गुरु ग्रह
- वाहन खरीदी के 8 मुहूर्त शेष
- 6 दिन ही मिलेंगे गृह प्रवेश को
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर (Shaadi Ke Muhurat)। आगामी 12 जून को गुरु ग्रह अस्त होने वाले हैं। इसके बाद चार माह के लिए मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। इससे पहले मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त कम बचे हैं।
लोग गुरु ग्रह अस्त होने से पहले ही कथा, पूजन, अनुष्ठान, अन्नप्राशन, मुंडन, कर्णछेदन, भागवत कथा, संपत्ति-वाहन क्रय जैसे मांगलिक कार्य कर लेना चाह रहे हैं। इस सप्ताह में ही इन मांगलिक कार्यों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। सामुदायिक व सामाजिक भवनों में बड़ी संख्या में ऐसे आयोजन हो रहे हैं। वहीं, विभिन्न शहरों में पवित्र नदियों के किनारे हर दिन बड़ी संख्या में जनेऊ, मुंडन, कर्णछेदन संस्कार हो रहे हैं।
![naidunia_image]()
वाहनों की जमकर बुकिंग
- ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, गुरु अस्त होने के पूर्व अब वाहन खरीदने के लिए मई में 17, 18, 19, 23 और 26 मई को शुभ मुहूर्त हैं। वहीं जून में 5, 6 व 8 जून को मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों में वाहन खरीदने के लिए जमकर बुकिंग हो रही है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मांगलिक कार्यों के लिए इन दिनों नर्मदा के सभी प्रमुख घाटों पर लोग उमड़ रहे हैं। गौरीघाट निवासी नर्मदा सेवा संस्थान के सुजीत अवस्थी ने बताया कि नर्मदा तट पर अन्नप्राशन, मुंडन व कथा कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
वहीं इन मांगलिक कार्यों के लिए बहुत से लोग सामुदायिक व सामाजिक भवनों की शरण ले रहे हैं। अधिक आयोजनों की वजह से इन भवनों की बुकिंग नहीं मिल पा रही है। द्वारकानगर स्थित सामुदायिक भवन के कर्मचारी ने बताया कि हर दिन ऐसे आयोजन हो रहे हैं। मुंडन, उपनयन के दो मुहूर्त
मई माह में मुंडन, उपनयन व कर्णछेदन के 19, 28, 29, 30 मई को मुहूर्त हैं। जून में भी 5,6, 7, व 11 तारीख को मुंडन और उपनयन संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त है। इस दौरान नर्मदा तट पर मुंडन के लिए लोग उमड़ेंगे।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - रहस्यमयी ग्रह राहु का राशि परिवर्तन कल… कहीं आपकी भी राशि वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक या मीन तो नहीं
जमकर होगी प्रॉपर्टी खरीदी
12 जून तक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए मई में 22, 23, 29 और 30 मई को शुभ मुहूर्त हैं। जून में 4, 5, 6 जून को संपत्ति क्रय का शुभ मुहूर्त है। इसलिए लोग बड़ी संख्या में संपत्ति खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। गृहप्रवेश के शुभ मुहूर्त मई में 17, 22, 23 व 26 तारीख को तथा जून में 4 व 6 जून को हैं।
यहां भी क्लिक करें - जून में होगा शुक्र का गोचर, इन तीन राशियों पर जमकर होगी धन की बारिश