धर्म डेस्क, इंदौर। Shukra Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख का कारक माना जाता है। कुंडली में शुक्र के मजबूत होने से व्यक्ति को जीवन में हर तरह का सुख मिलता है। वहीं, शुक्र के कमजोर होने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शुक्र इस समय कन्या राशि में हैं और जल्द ही तुला राशि में गोचर करेंगे। शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से 2 राशि वालों को प्रेम जीवन में विशेष लाभ मिलने वाला है। इन 2 राशियों को सच्चा प्यार मिल सकता है। आइए, जानते हैं कि वे राशियां कौन-सी हैं।
शुक्र इस समय कन्या राशि में है और 30 नवंबर को दोपहर 01:40 बजे तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस अवधि में वे 5 दिसंबर को स्वाति नक्षत्र और 16 दिसंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिषियों के अनुसार, मेष राशि के लोग प्रेम विवाह में सफल होते हैं। इस राशि के जातकों को दिसंबर के महीने में पार्टनर मिलने की संभावना है। शुक्र के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। यदि लंबे समय से कोई विवाद चल रहा है, तो वो भी खत्म होगा। इन जातकों को सच्चा प्यार मिल सकता है।
इस राशि का स्वामी ग्रह राजकुमार बुध हैं और देवता भगवान गणेश हैं। ऐसे में इस राशि के लोगों का वाणी काफी मधुर होती है। शुक्र के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि वालों के जीवन में प्यार का आगमन हो सकता है। शुक्र देव मिथुन राशि के प्रेम भाव पर दृष्टि रखेंगे। अगर आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं, तो अपने रिश्ते को नया आयाम देंगे। वहीं, यदि आप सच्चे प्यार की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश पूरी हो सकती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'