Supari Ke Totke: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक ग्रह-नक्षत्र का मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है। ग्रहों की चाल राशियों को शुभ-अशुभ फल देती हैं। ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रह-नक्षत्रों को शांत कराने के कई अचूक उपाय बताए गए हैं। आज ऐसे ही एक उपाय के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यह उपाय पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी से संबंधित है। शास्त्रों में सुपारी को गणेशजी का स्वरूप माना जाता है। पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर जब पूजन किया जाता है तो अखंडित सुपारी गौरी-गणेश का रूप बन जाती है। शास्त्रों में पूजा की सुपारी से जुड़े कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जो हमारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं सुपारी के इन टोटकों के बारे में पूरी जानकारी।

सुपारी के उपाय

1.यदि आपका परिवार किसी प्रकार की आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो इसे दूर करने के लिए श्री गणेश पूजन करने के बाद एक लाल कपड़े में सुपारी को लपेटकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से जल्द छुटकारा मिलेगा और धन में बढ़ोतरी होती है।

2.सुपारी का टोटका नजरदोष दूर करने में बहुत मददगार माना जाता है। अगर घर के किसी भी सदस्य को नजर लग गई है तो सुपारी को 7 बार उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें। इससे बुरी नजर दूर होती है और आने वाली बलाएं टल जाती हैं।

3.यदि आप नौकरी को लेकर परेशान चल रहे हैं। समय पर नौकरी नहीं मिल रही है। व्यापार में कोई न कोई बाधा आ रही है तो उसे दूर करने के लिए शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा करें। पूजा करने के बाद एक सुपारी और एक रुपये का सिक्का अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन सुबह ही पीपल के पेड़ से एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से कारोबार में वृद्धि होती है और करियर में प्रमोशन प्राप्त होता है।

4.यदि आप किसी विशेष काम से कहीं जा रहे हैं तो जाने से पहले एक कोरे लाल कपड़े में सुपारी और लौंग रखकर आप ओम गं गणपतए नमः का जाप करें। ऐसा करने से आपके सारे काम सिद्ध और समय से पूरे होंगे।

5.बुधवार के दिन एक पान के पत्ते में देसी घी और लाल सिंदूर मिलाकर स्वास्तिक बनाएं, इसके बाद सुपारी को कलावे में लपेटें और उसे पान के पत्ते पर रखें। गणेश जी की पूजा के बाद इन सभी को एक लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थान पर रख दें और इसकी पूजा करें। ऐसा करने से काम में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।'

Posted By: Kushagra Valuskar

rashifal
rashifal