Rahu Dosh: छाया ग्रह राहु को ज्योतिष शास्त्र में क्रूर बताया गया है। राहु का अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं पैदा कर देता है। राहु का प्रभाव घर में वास्तु दोष भी पैदा करता है। दरअसल घर के कई हिस्सों पर राहु का प्रभाव होता है। इन जगहों पर दोष होना घर में राहु दोष पैदा करती है, जो कि बड़े वास्तु दोष का कारण बनता है। इससे पहले की राहु दोष आपके जीवन की सुख-समृद्धि और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करे। आपको इसे जल्द से जल्द दूर करवा लेना चाहिए।
1.नैऋत्य कोण यानी कि दक्षिण-पश्चिम दिशा को राहु की दिशा माना गया है। इस दिशा में गंदगी होने पर राहु दोष बनता है।
2.घर की बाथरूम-टॉयलेट, छत और सीढ़ी गंदे रहें या टूटे-फूटे रहें तो राहु दोष पैदा होता है। इन सभी जगहों का राहु से संबंध होता है।
3.टूटी या उखड़ी हुई सीढ़ी, छत पर जमा कबाड़, गंदगी भी घर में राहु दोष पैदा करता है।
4.यदि टॉयलेट, सीढ़ी की दिशा गलत हो तब भी राहु दोष पैदा होता है।
5.घर में बेवजह कबाड़, पुराना सामान इकट्ठा करने से राहु दोष बनता है।
6.घर के अंदर-बाहर और यहां तक कि आसपास भी कांटेदार पेड़-पौधे नहीं होना चाहिए। कांटेदार पेड़-पौधे भी राहु दोष पैदा करते हैं।
1.राहु दोष होने पर घर के लोग तनाव में रहते हैं। ऐसे घर में रहने वाले लोग जल्दी डिप्रेशन में आ जाते हैं।
2.परिवार के सदस्यों कई तरह की मानसिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं।
3.व्यक्ति बार-बार गलत निर्णय लेता है और समस्या में पड़ जाता है।
4.व्यक्ति के जीवन में बेवजह समस्याएं, धन हानि होती है।
5. हर समय घर में किसी के होने का अहसास होता है। अनजाना डर बना रहता है।
6.घर में नकारात्मक शक्तियां अपनी जगह बना लेती हैं।
1.काले तिल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
2.प्रतिदिन ऊँ रां राहवे नम: मंत्र का 108 बार जाप करें।
3.रोजाना नहाने वाले पानी में थोड़ा सा कुश डालकर स्नान करें।
4.रात को एक सूप में नीला वस्त्र, काले तिल, कंबल, सूप, तेल से भरा ताम्रपत्र, लोहा, सप्त अनाज, अभ्रक, गोमेद, खड्ग का नीले कपड़े में रखकर जल में प्रभावित करें।
5.प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
6.राहु दोष को कम करने के लिए गोमेद रत्न पहन सकते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।