Upay For Beautiful Wife: सुंदर और योग्य जीवनसाथी पाने की चाहत सभी के मन में होती है। इसके लिए कुछ लोग देवी-देवताओं की आराधना करते हैं, तो कुछ ज्योतिषीय उपाय करके सुंदर पत्नी पाना चाहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भाग्यशाली लोग होते हैं। जिन्हें ईश्वर साक्षात् माता लक्ष्मी स्वरूप पत्नी प्रदान करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म ज्येष्ठा नक्षत्र में होता है। वह भाग्यशाली लोग होत हैं।
इस नक्षत्र का स्थान 27 नक्षत्रों में से 23वां है। इस नक्षत्र में जिन जातकों का जन्म होता है। वह दिखने में छरहरे होते हैं। धर्म-कर्म एवं ईश्वर में इनकी गहरी आस्था होती है। इनका हृदय भावुक होता है। जहां तक हो सके इनकी कोशिश होती है कि इनके व्यवहार से किसी को कष्ट नहीं पहुंचे। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक पर शनि और मंगल का प्रभाव रहता है। इसके दो चरण मकर और दो चरण कुंभ राशि में होते हैं। जबकि इसका स्वामी मंगल ग्रह होता है।
सुंदर पत्नी पाने के उपाय
- भगवान शिवजी की उपासना से सुंदर और गुणवान पत्नी मिलती है। साथ ही शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करना चाहिए। इसके अलावा 16 सोमवार का व्रत रखने से खूबसूरत पार्टनर मिलता है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन सूर्य देव को कनेर का फूल अर्पित करें। इस विधि से सुंदर पत्नी की प्राप्ति होती है।
- सुंदर और संस्कारी पत्नी के लिए दुर्गासप्तशती में मंत्र का उल्लेख है। मंत्र है- पत्नी मनोमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणी दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्ववाम। इस मंत्र का जाप करने से खूबसूरत और सुशील महिला से विवाह होता है।
- अगर आप मनचाहा विवाह करना चाहते हैं तो प्रेम विवाह यंत्र को अभिमंत्रित करके पूजा स्थान पर रखें। रोजाना प्रातः काल उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर एक माला मंत्र का जाप लगातार 40 दिन तक करें। जल्द ही प्रेम विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी। मंत्र- सर्वबाधाप्रशमनः त्रैलोक्यस्यालिलेश्वरियः एवमेव् त्वयः कार्यमस्मद्वैरिविनाशन्म।।
- यदि आप संकल्प लेकर नियमित रूप से इस मंत्र का जाप एक महीने तक करते हैं, तो विवाह सुंदर महिला से होता है। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ श्री लक्ष्मी नारायणाय नमः।
- ज्योतिषशास्त्र में गुरु का विवाह का कारक ग्रह माना गया है। इनकी पूजा से शादी में आने वाली बाधा दूर होती है और संस्कारी पत्नी मिलती है। इस लिए गुरुवार को व्रत रखकर बृहस्पति की पूजा करें। बेसन के लड्डू और चेन की दाल का प्रसाद चढ़ाएं।
- माता सीता और गौरी की पूजा करने से कन्याओं को सुयोग्य पति मिलता है। पुरुष भी इनकी पूजा करें तो उन्हें अच्छी जीवनसंगिनी मिलती है।
- सुंदर पत्नी की चाहत रखने वाले लड़कों को महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए। साथ ही गाय की सेवा कर पुण्य अर्जित करना चाहिए। ऐसा करने पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा होती है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close