धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में कांच के अचानक टूटने को अक्सर शुभ संकेत माना जाता है। मान्यता है कि जब घर में कोई कांच बिना किसी वजह के टूट जाए, तो वह घर पर मंडरा रही मुसीबत को अपने ऊपर ले लेता है। यह घटना संकेत देती है कि किसी संकट से बचाव हो गया है और परिवार सुरक्षित है।
खासकर यदि यह कांच खिड़की या दरवाजे का हो और बिना कारण टूटे, तो इसे धन लाभ या किसी शुभ समाचार से जोड़कर देखा जाता है। संभव है कि निकट भविष्य में कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण हो या आकस्मिक धन प्राप्त हो।
हालांकि, टूटा हुआ कांच घर में रखना नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है। वास्तु के अनुसार, इसे तुरंत हटाना चाहिए। ऐसा करते समय सावधानी जरूरी है, कांच के टुकड़ों को किसी मोटे कपड़े या पेपर में लपेटकर कूड़ेदान में डालना चाहिए ताकि चोट का खतरा न हो।
वास्तु के अनुसार घर में धारदार या गोल आकार के आईनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। चौकोर या अष्टकोणीय आकार बेहतर माने जाते हैं। बेडरूम में आईना लगाना भी वर्जित है, खासकर ऐसा जिससे सोते वक्त आपका प्रतिबिंब दिखे। यदि ऐसा संभव नहीं हो, तो आईने पर कपड़ा डालकर नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है। सही दिशा और स्थिति में आईना और कांच रखने से घर में ऊर्जा संतुलन बना रहता है और जीवन में शुभता आती है।
इसे भी पढ़ें... Vastu Tips: भूलकर भी न रखें घर में पुराने कपड़े, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी, इसलिए आज ही करें ये काम