Laughing Buddha: खूब तपस्या की और जब ज्ञान प्राप्ति हुई तो खूब हंसे, जानें लॉफिंग बुद्धा की कहानी
Laughing Buddha लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को बच्चों के स्टडी रूम में रखते हैं तो इससे बच्चों के दिमाग पर सकारात्मक असर होता है
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 20 Jun 2023 02:34:33 PM (IST)
Updated Date: Tue, 20 Jun 2023 02:51:43 PM (IST)
.webp)
Vastu Tips। वास्तु में लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में रखना काफी शुभ होता है। लेकिन Laughing Buddha को रखने की एक सही दिशा होती है। यदि घर में Laughing Buddha सही दिशा में नहीं रखते हैं तो इससे शुभ परिणाम नहीं देखने को मिलेंगे। इसलिए जब भी Laughing Buddha की मूर्ति घर में लाए तो उसे स्थापित करते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें।
जानें कौन है Laughing Buddha
धार्मिक मान्यता के अनुसार जापान के रहने वाले होताई ने
बौद्ध धर्म अपना लिया था। होताई ने काफी कठिन तपस्या की थी और इसके फलस्वरूप उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई। ज्ञान प्राप्ति के बाद होताई जोर-जोर से हंसने लगे और उन्होंने संकल्प लिया कि जीवन में अब लोगों को हंसाने की ही काम करेंगे। होताई ने कई देशों की यात्रा की, जहां भी गए लोगों को हंसाया, उनके जीवन में खुशियां लाने का काम किया। इसलिए उनका नाम Laughing Buddha पड़ गया।
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति का महत्व
Laughing Buddha को खुशियों का प्रतीक माना गया है। लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही घर में मौजूद नकारात्मक प्रभाव समाप्त होता है। इसके प्रभाव से परिवार के सभी सदस्य सुखी जीवन व्यतीत करते हैं।
इस दिशा में रखें Laughing Buddha
Laughing Buddha रखने के लिए वास्तु में एक सही दिशा का जिक्र किया गया है। Laughing Buddha की मूर्ति घर के मुख्य द्वार के सामने होनी चाहिए। पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता है। अगर आप लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को बच्चों के स्टडी रूम में रखते हैं तो इससे बच्चों के दिमाग पर सकारात्मक असर होता है और बच्चों का मन पढ़ाई में लगने लगता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'