
धर्म डेस्क, इंदौर। Vivah Muhurat 2024: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को सुख का कारक माना जाता है। कुंडली में शुक्र मजबूत हो, तो अविवाहित व्यक्ति के शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। कुंडली के अन्य ग्रहों पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। यदि कुंडली में किसी प्रकार का दोष हो, तो जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं। इसके अलावा विवाह भाव में अशुभ ग्रहों की उपस्थिति भी विवाह में बाधा उत्पन्न करती है। इसलिए किसी बड़े पंडित या ज्योतिषी से कुंडली विश्लेषण जरूर कराना चाहिए। फिलहाल शुक्र अस्त होने के कारण विवाह के लिए कोई लग्न मुहूर्त नहीं है।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार 2 जुलाई को शुक्र उदय होंगे। इस दिन से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। अत: अप्रैल के बाद विवाह का लग्न समय जुलाई है। जुलाई माह में कुल 9 दिन शहनाई बजेगी। आइए, जानते हैं कि जुलाई महीने में शादी की शुभ तारीखें और समय क्या है।
ज्योतिषियों के अनुसार, 16 जुलाई से 11 नवंबर तक चातुर्मास होने के कारण विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में विवाह के लिए कोई लग्न मुहूर्त नहीं है। वहीं, क्षीर सागर में चार महीने के विश्राम के बाद 12 नवंबर को भगवान विष्णु जागेंगे। इसके बाद 13 नवंबर से विवाह का शुभ मुहूर्त है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'