Ganesh Mantra: भगवान श्री गणेश के इन मंत्रों का करें जाप, कर्ज और बेरोजगारी से मिलेगी मुक्ति
Ganesh Mantra: किसी भी प्रकार के निर्णय लेने में उलझन आ रही हैं या अन्य किसी भी प्रकार के विघ्न आ रहे हैं तो भगवान श्री गणेश के इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का 108 बार जाप करने से आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 14 Dec 2022 01:44:36 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Dec 2022 01:44:58 PM (IST)

Ganesh Mantra: सनातन धर्म में भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य देवता हैं। प्रत्येक धार्मिक, मांगलिक कार्य में सबसे पहली इन्हीं की पूजा मान्य की गई है। यदि किसी कार्य को करने से पहले श्री गणेश की पूजा नहीं की जाए तो वह सफल नहीं होता। गणपति को विघ्नहर्ता कहा जाता है क्योंकि यह हर तरह की परेशानियों और विघ्नों को दूर करने वाले है। भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करने से बड़े से बड़ा विघ्न दूर हो जाता है। आज हम आपको बेरोजगारी और कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन मंत्रों के नियमित जाप से आप जल्द ही कर्ज और बेरोजगारी से मुक्त हो जाएंगे।
1. 'ॐ गं गणपतये नम:'
2. गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:
3. ॐ गं नमः
4. ओम श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा
5. ॐ गीः गूं गणपतये नमः स्वाहा
6. 'ॐ गं गणपतये नमः'
7. ॐ गीः गूं गणपतये नमः स्वाहा
8 .'ॐ गं गणपतये नमः'
अगर आप नौकरी और व्यवसाय की परेशानी से जूझ रहे हैं। आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से परेशान हैं। बुद्धि-विवेक पूरी तरह से साथ नहीं दे रहा है। किसी भी प्रकार के निर्णय लेने में उलझन आ रही हैं या अन्य किसी भी प्रकार के विघ्न आ रहे हैं तो भगवान श्री गणेश के इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का 108 बार जाप करने से आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। बेरोजगार लोग विशेषकर ॐ गं नमः और कर्ज से परेशान लोग ओम श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करें।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।